Madhubani news:सावित्री बाई फुले की जयंती पर असहायों के बीच बांटे गए कंबल

समाजसेवी प्रिया राज ने कहा,मानव सेवा ही परम सेवा है.

343

बिहार।

मधुबनी जिले के  हरलाखी मे करीब एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड गरीबों पर भारी पड़ने लगी है. जिसको लेकर गरीब असहायों की मदद के लिए अब समाजसेवी भी मदद को हाथ बढ़ाने लगे हैं. इसी कड़ी में हरलाखी प्रखंड की मनोहरपुर गांव में समाजसेवी प्रिया राज ने कड़ाके की ठंड वशीतलहरी को देखते हुए अपने आवास पर दो दर्जन से अधिक जरूरतमंद व नि:सहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण की है. वहीं कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर गरीब बुजुर्गों के चेहरे खिल गए. और प्रिया को बुजुर्गों ने आशीर्वाद दी. निःशुल्क कंबल वितरण के बाद प्रिया ने कहा कि भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती पर कंबल वितरण कार्यक्रम रखा गया है. उन्होंने कहा कि सावित्रि बाई ने एक निर्धन घर मे जन्म लेने के बाद भी तमाम कठिनाइयों का सामना करते हुए अपनी मेहनत और लगन से समाज में शिक्षा के प्रति अलख जगायी. और समाज में व्य्याप्त कुरूतियों एवं पाखंड के खिलाफ आवाज उठाई साथ ही महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक किये, इसलिए हम महिलाओं को उनके मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा परम सेवा है.इसी उद्देश्य से कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया है.कहा कि गरीबों की सेवा करना बहुत ही पुण्य का काम है, आवश्यकता पड़ने पर और कंबल उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे गांव की कोई भी गरीब वंचित नहीं रह जाए. इधर इनके सराहनीय कार्य को लेकर लोगों ने जमकर सराहना की.मौके पर पूर्व मुखिया अनिता देवी, मनोज यादव, मनीष पासवान समेत कई लोग मौजूद थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More