Jamtara Rail News:रात 10 बजे तक आरंभ होने वाली सभी लोकल ट्रेन का 50 प्रतिशत क्षमता के साथ होगा परिचालन
आसनसोल रेल मंडल का गाइडलाइन: रात 10 बजे तक आरंभ होने वाली सभी लोकल ट्रेन का 50 प्रतिशत क्षमता के साथ होगा परिचालन
जामताड़ा।
समूचे पश्चिम बंगाल में 15 जनवरी तक अपराह्न 22:00 बजे तक विभिन्न स्टेशनों से आरंभ होने वाली लोकल, मेमू ट्रेनें 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ चलेंगी। यानी रात 22:00 बजे (10 बजे) के बाद प्रतिबंध लागू रहेगी। जबकि अन्य कोचिंग ट्रेनें, मेल एक्सप्रेस ट्रेनें, लंबी दूरी की पैसेंजर ट्रेनें आसनसोल मंडल में अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलेगी। कोविड-19 संबंधी समस्त प्रोटोकॉल्स और सभी आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय यथा मास्क का पहनना, सामुदायिक दूरी बनाए रखना आदि का पालन कड़ाई के साथ किया जाएगा।
परिणाम स्वरूप ये ट्रेने रहेगी रद्द :
Ø 03578 साईंथिया – अंडाल मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी
Ø 03530 आसनसोल – बर्द्धमान मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी
Ø 03529 बर्द्धमान – आसनसोल मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी
Comments are closed.