Indain Railway Irctc:रेलवे यात्र‍ियों के ल‍िए राहत भरी खबर, हावङा-जगदलपुर-हावङा एक्सप्रेस आज से चलेगी, यहां देखें टाइम-टेबल और रूट

220

रेल समाचार। बंगाल ,झारखड और ओङिसा के रेल यात्रियो के लिए राहत वाली खबर है। कोरोना काल से बंद हावङा-जगदलपुर संबेलश्वरी एक्सप्रेस का परिचालन आज से शुरू हो जाएगा।फिलहाल यह ट्रेन दोनो दिशाओ में सप्ताह में चार दिन चला करेगी। उसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं ।दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक तीन जनवरी से गाङी संख्या 18005 हावङा- जगदलपुर एक्सप्रेस हावङा से प्रतिदीन सोमवार,बुधवार शुक्रवार और रविवार की रात को 10.20 मिनट मे प्रस्थान करेगी।   वही पांच जनवरी से गाड़ी संख्या 18006 जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस जगदलपुर से मंगलवार बुधवार शुक्रवार और रविवार को सुबह 5:05 में प्रस्थान करेगी।

इस ट्रेंन की शुरुआत हो जाने से टाटानगर के यात्रियो को हावङा जाने के साथ साथ राउलकेला, झारसुगड़ा, संबलपुर जाने के लिए एक और ट्रेन मिल जाएगी। इस ट्रेन की चालू करने की मांग काफी दिनों से की जा रही थी ।यह ट्रेन व्यवसायिक के लिए काफी महत्वपूर्ण ट्रेन थी। इस ट्रेन से व्यवसाई वर्ग के लोग हावड़ा सुबह पहुंच जाते थे। और दिनभर बाजार करके रात को इस ट्रेन को पकड़कर उन्हें अपने घर वापस आ जाते थे। कोरोना काल से यह ट्रेन बंद होने के कारण खासकर राउलकेला,झारसुगड़ा और संबलपुर के यात्रीयो को काफी परेशानी का सामना करना पडता था।वही आज से इस ट्रेन की पुन परिचालन होने से यात्रीयो ने राहत की सांस ली है।अब यात्रियो ने रेलवे से मांग की है कि यह ट्रेन प्रतिदीन चलाया जाए।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More