Jamshedpur Today News : साकची के रेड क्रॉस भवन साकची सोमवार से 166वें सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग का आयोजन
जमशेदपुर। 3 जनवरी सोमवार से 166वें सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग का आयोजन किया जायेगा। झारखंड के जमशेदपुर के साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में प्रत्येक माह की तरह आयोजित होने वाले ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को कम्पनी सेफ्टी के मानदंड के साथ, फर्स्ट एड के तहत बॉडी सिस्टम, घाव, जलन, टूट (Wound, Burn, Fracture) के साथ बैन्डेजिंग, सीपीआर विथ माउथ टू माउथ रेस्पिरेशन, ब्लड सिस्टम, ब्लड डोनेशन एवं कम्पोनेन्ट सेपरेशन, माईनिंग सेफ्टी व आपदा प्रबंधन की जानकारी हमेशा की तरह प्रदान की जायेगी।
Comments are closed.