जमशेदपुर, 2 जनवरी। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभुम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से को विहंगम योग संत समाज कोल्हान प्रमंडल के संयोजन में 629वें नेत्र शिविर के ऑपरेशन सत्र का उद्घाटन विहंगम योग संत समाज के प्रतिनिधि टीम के साथ, नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह, मोहनलाल साव, मनोज कुमार बागड़ी, राकेश मिश्र ने संयुक्त रूप से यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में ऑपरेशन थियेटर का फीता काटकर किया। नेत्र शिविर में 25 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने किया। आज ऑपरेशन सत्र के दौरान रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के साथ राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, समाजसेवी मनोज कुमार बागड़ी, राकेश मिश्र, प्रकाश मिश्र, पप्पू मिश्र, राजू बिन्द मुख्य रूप से उपस्थित थें। कल सोमवार को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की जायेगी तथा आवश्यक दवा व चश्मा प्रदान कर उन्हें शिविर संयोजक परिवार द्वारा चश्मा, दवा के साथ उपहार प्रदान कर विदा किया जायेगा। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा वर्ष के इस पहले नेत्र शिविर के समापन के साथ नये वर्ष में नेत्र ज्योति महायज्ञ का आयोजन रेड क्रॉस के संरक्षक व शहर के जाने माने समाजसेवी स्व. के. के. सिंह के पुण्य स्मृति में 8 जनवरी से 11 जनवरी तक होगा, जिसमें झारखंड व आसपास के राज्यों से आये अधिकतम नेत्र रोगियों का ऑपरेशऩ एवं लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा।
Comments are closed.