जमशेदपुर। विधायक सरयू राय ने एक बार फिर प्रदेश के सभी सिविल सर्जन के बहाने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर हमला किया है।ने साल मे उन्होंने अपने सोशल अकाउंट के जरिए अपनी भावना को प्रकट किया है उन्होंने लिखा है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपने ट्विटर अकाउंट में टैग करते हुए लिखा है कि राज्य के 24 ज़िलों में योग्य एवं स्थायी सिविल सर्जन नियुक्त करें,प्रभारियों और दागियों को हटायें,अनियमित ट्रांसफ़र-पोस्टिंग बंद करायें.बतायें कि स्वास्थ्य विभाग के कारनामों के बारे में जो सवाल मैं उठा रहा हूँ वह सही है या स्वास्थ्य मंत्री जो कर रहे हैं वह सही है?
.@HemantSorenJMM राज्य के 24 ज़िलों में योग्य एवं स्थायी सिविल सर्जन नियुक्त करें,प्रभारियों और दागियों को हटायें,अनियमित ट्रांसफ़र-पोस्टिंग बंद करायें.बतायें कि स्वास्थ्य विभाग के कारनामों के बारे में जो सवाल मैं उठा रहा हूँ वह सही है या स्वास्थ्य मंत्री जो कर रहे हैं वह सही है?
— Saryu Roy (@roysaryu) December 31, 2021
मालुम हो कि इससे पहले भीजमशेदपुर पूर्वी के विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो को पत्र लिखा है। पत्र में सरयू राय ने विधानसभा के पिछले सत्र में उठाए गए प्रश्नों को लेकर मंत्री बन्ना गुप्ता पर भ्रामक उत्तर देकर सदन को गुमराह करने और दोष सिद्ध अधिकारी का बचाव करने का आरोप लगाया है।राय का ये भी कहना है कि कार्रवाई की बजाय मंत्री ने दोषी अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार देकर प्रोत्साहित किया है।उनका यह आचरण विधि के विरुद्ध है।
Comments are closed.