Jamtara News:हाड़ी समाज के लोगों को आजसू पार्टी में शामिल किए जाने का समाचार से बौखलाए समाज के लोगों ने आजसू नेता तरुण गुप्ता के विरुद्ध अनुमंडल पदाधिकारी को दिया ज्ञापन
हाड़ी समाज के लोगों को आजसू पार्टी में शामिल किए जाने का समाचार से बौखलाए समाज के लोगों ने आजसू नेता तरुण गुप्ता के विरुद्ध अनुमंडल पदाधिकारी को दिया
जामताड़ा।
जामताड़ा शहर के वार्ड संख्या 5 स्थित नामूपड़ा हनुमान मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को हाड़ीपाड़ा के दलित समाज के लोगों ने एक बैठक आयोजित किया। जिसमें विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों में छपे समाचार कि हाड़ीपाडा के दलित समाज के कुछ लोग आजसू पार्टी का दामन थाम लिए हैं। जिसका सभी दलित समाज के लोगों ने सिरे से खारिज किया। साथ ही वैसे ढकोसला कर धोखाधड़ी करते हुए कंबल बांटने के नाम पर एकत्रित कर आजसू पार्टी में जॉइनिंग करने का गलत समाचार छपवाने वाले आजसू के ढोंगी नेता तरुण कुमार गुप्ता को मीडिया के माध्यम से आगाह किया कि दलित समाज के ऊपर इस प्रकार झूठा समाचार न छपवएं। नहीं तो दलित समाज के लोग अपमानित एवं दलितों के ऊपर अत्याचार करने को लेकर उनके विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।
इस संबंध में दलित समाज के लोगों ने उचित कार्रवाई हेतु अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा को एक संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन भी दिया है। मौके पर अनिल हाड़ी, रंजीत हाड़ी, आलोक हाड़ी, आजाद हाड़ी, रांधु हाड़ी, रंजीत हाड़ी, अर्जुन हाड़ी, राजेश हाड़ी, शिवा हाड़ी, रिंकू हाड़ी, सस्टि हाड़ी, आलोक हाड़ी, आजाद हाड़ी, समरी देवी, नीरू देवी, लता देवी, गुंजा देवी, सुलेखा देवी, बीना देवी, मालती देवी, दुखनी देवी, लक्ष्मी देवी, प्रकाश हाड़ी के अलावे हाड़ी समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.