Bihar News:प्रशिक्षु आईएएस एवं एलाइड अधिकारियों ने Madhubani के आंगनबाड़ी केंद्र तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय को देखा

241

प्रशिक्षु आईएएस एवं एलाइड अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्र तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय को देखा।
*क्षेत्रीय सांसद रामप्रीत मंडल से भी गांव में की मुलाकात।

Madhubani  । बिहार के मधुबनी के  खुटौना प्रखंड की विकास योजनाओं का धरातल पर अध्ययन करने 6 प्रशिक्षु आईएएस ,आईपीएस एवं आईएफएस दुर्गीपट्टी पंचायत पहुंचे। दो आईएएस, दो आईपीएस एवं एलाइड प्रशिक्षु मंगलवार शाम प्रखंड में पहुंचे। पंचायतों में संचालित विकास योजनाओं का मौके पर मुयाना करना तथा समस्याओं की जड़ तक पहुंचना उनके इस भ्रमण का उद्देश्य बताया गया है। जानकारी के मुताबिक वे 5 जनवरी तक प्रखंड में रुक कर योजनाओं को देखेंगे और गांव के लोगों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से बात करेंगे। इन्हें सिकटीयाही पंचायत के छारापट्टी स्थित पंचायत सरकार भवन में ठहराया गया है। इन प्रशिक्षुओ में आइएएस हिमांशु कुमार व गिरधारी लाल मीणा , आइपीएस अंकिता सुराणा व वैभव बांगर, आईएफएस (वन सेवा) निधि चौहान तथा संतोष कुमार आईपीटी एएफएस ( डाक एवं दूर संचार) के है। बुधवार को उन्होनें दुर्गीपट्टी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 62 का मौके पर अवलोकन किया और आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका से केंद्र संचालन, दिए जा रहे पोषक आहार एवं पठन –पाठन आदि की जानकारी ली। प्रसिक्षु अधिकारियों की टीम पंचायत के दुर्गीपट्टी स्थित उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय पहुंची। सभी ने प्रधानाध्यापक, शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं से विद्यालय संचालन पठन –पाठन, पुस्तकालय तथा खेल–कूद आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने देखा कि कोरोना के चलते विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति किस प्रकार प्रवाहित हुई है। बाद में सभी प्रशिक्षु अधिकारी क्षेत्रीय सांसद रामप्रीत मंडल के दुर्गीपट्टी स्थित आवास पर उनसे मिलने पहुंचे। सांसद श्री मंडल ने गर्मजोशी के साथ प्रशिक्षु अधिकारियों का स्वागत किया तथा ग्रामीण परिवेश से जुड़ी समस्याओं के संबंध में उन्हें कई टिप्स दिए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More