जामताड़ा।
बीते रविवार को जामताड़ा थाना क्षेत्र के बुधुडीह गांव से एक डेढ़ वर्षीय बच्चा सूरज मंडल लापता हो गया था। चार दिन बीत जाने के बाद बच्चे का शव घर के पीछे तालाब से बुधवार को बरामद किया गया है। उसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार के समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम हटाया और आवागमन प्रारंभ करवाया गया। इस दौरान कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हुआ।
बता दें कि पुलिस को सूचना मिलते ही रविवार की देर शाम तक पुलिस स्थानीय लोगों के साथ घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया और बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया था। साथी उक्त तालाब में झाबा डालकर और चौकीदार को उतारकर भी खंगाला गया था। लेकिन उस समय कोई सुराग नहीं मिला।
वहीं स्थानीय लोग और परिजनों से बयान के आधार पर पुलिस मामले की कई एंगल से जांच कर रही थी। इसी क्रम में ग्रामीणों ने तय किया कि बुधवार को घर के पीछे स्थित तालाब को काटकर पानी निकाला जाएगा। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने तालाब को जेसीबी से काटकर पानी बाहर निकाला। पानी निकालते हीं बच्चे का शव तालाब में दिखा। उसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। वहीं पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.