जामताड़ा।
दिसंबर महीने में जामताड़ा जिला कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त हो गया था और ग्रीन जोन में प्रवेश कर गया था। लेकिन साल 2021 के अंत होते-होते संक्रमण का नया मामला सामने आ गया है ।15 साल का एक स्कूली छात्र कोरोनावायरस से संक्रमित निकला है। इसके साथ ही जिला में एक्टिव केस की संख्या 1 हो गई है।
बता दें कि इससे पूर्व जो भी संक्रमित मरीज थे दिसंबर के पहले पखवाड़े में स्वस्थ होकर कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके थे। लंबे समय से संक्रमण का मामला जिला में शून्य हो गया था। लेकिन मंगलवार को अचानक एक नया संक्रमण का मामला सामने आ गया। जिला महामारी पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार दुबे ने बताया कि संक्रमित बच्चा एक निजी स्कूल का सातवीं कक्षा का छात्र है, और शहरी क्षेत्र के मातृ आश्रम का रहने वाला है।
हालांकि अभी तक बच्चे में संक्रमण के नए स्वरूप ओमीक्रोन होने की पुष्टि नहीं हुई है। इस संदर्भ में महामारी पदाधिकारी ने बताया कि सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा तब जाकर पता चल पाएगा कि ओमीक्रोन है या नहीं। कोरोना संक्रमण का यह नया मामला संकेत दे रहा है कि नए साल के जश्न में लोग लापरवाही ना बरतें और कोविड-19 एप्रोप्रियेट बिहेवियर का अनुपालन करते हुए नए साल का स्वागत करें।
Comments are closed.