जमशेदपुर। झारखण्ड के जमशेदपुर के कदमा स्थित श्रीनाथ रेसीडेंसी में मंगलवार से बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुरुवात हुआ। यह प्रतियोगिता आने वाले 8 दिनों तक चलेगा। इसमें पुरुष एकल वर्ग, महिला एकल वर्ग, पुरुष युगल वर्ग, महिला युगल वर्ग का मैच रखा गया है, यही सारे वर्ग बच्चों के लिए भी होंगे।
कार्यक्रम का उद्घाटन संजीव वर्मा ( महा प्रबंधक – बी एस एन एल, जमशेदपुर) द्वारा किया गया, उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने जीवन में खेल के महत्व को बताया तथा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। सोसाइटी के अध्यक्ष श्री संजीव सक्सेना ने संबोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार पिछले वर्ष कोविड के कारण व्याप्त नकारात्मकता को हरने के लिए सोसाइटी के लोगों ने इस टूर्नामेंट की नीव रखी और सब ने बढ़ चढ़ कर इसमें हिस्सा लिया। समारोह में मुख्य सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि इस मुकाबले के बाद श्रीनाथ होम्स की दूसरी सोसाइटी के साथ भी खेल कूद टूर्नामेंट करने की पहल की जाएगी। समारोह में सुशील बर्मन, शेखर, हेमंत राव, अभिषेक सिंह, अनूप पांडे, राजेश शर्मा, विशाल सचदेव उपस्थित थे।
Comments are closed.