Jamshedpur Sports:भोजपुरिया क्रिकेट लीग संस्करण -3 का 20 जनवरी से होगा आगाज

344

Jamshedpur  28 दिसम्बर 2021 दिन मंगलवार को भोजपुरी नव चेतना मंच के अध्यक्ष अप्पू तिवारी नें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भोजपुरी नव चेतना मंच द्वारा आयोजित भोजपुरिया क्रिकेट लीग संस्करण 3 (BCL-3) मैच का शुभारंभ 20 जनवरी से होगा,इस बार कुछ बदलाव भी हुए है जैसे विजेता टीम की राशि पहले 50 हजार था उसके स्थान और 70 हजार संग ट्राफी किया गया है,वैसे उपविजेता को 25 हजार की राशि पहले थी अभी 40 हजार संग ट्राफी है,पूर्व की तरह लीग मैच की प्रवेश शुल्क 3100 रुपये मात्र है उसमे कोई बदलाव नही है प्रवेश शुल्क हेतु ऊपर दिए 6200560375,9693401770,7070449607,7004842553, 90317 09686 नम्बरो पर सम्पर्क कर प्रवेश ले सकते है प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित की गई है।
उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुएअप्पू तिवारी ने बताया कि भोजपुरी भाषा के प्रति युवाओ का रुझान बढ़े भाषा के विकास और समृद्धि के लिये इस तरह के आयोजन आवश्यक है और भोजपुरी नव चेतना मंच इस दिशा में सदैव सार्थक पहल करते रही है साथ ही एक तरफ शहर के युवा नशा में लिप्त होकर अपने और अपने परिवार को संकट में डाल रहे है वैसे लोगो को खेल के प्रति जोड़कर युवाओ में नई ऊर्जा दे उन्हें फिट रहने की पहल भोजपुरी नव चेतना मंच सदैव करती है और इस दिशा में निरन्तर आगे बढ़ नशा को खत्म करने के दृढ़ संकल्पित है ।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More