*हर हर महादेव सेवा संघ का कंबल वितरण जारी – आज कई ग्रामीण क्षेत्रों में काले ने की कंबल सेवा ।
Jamshedpur
शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था हरहर महादेव सेवा संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने आज भी कंबल सेवा जारी रखते हुए जमशेदपुर के कई क्षेत्रों में यह सेवा की । इनमे गांधी मैदान, सोपोडेरा, रेलवे मैदान, कुंअर सिंह स्मारक, मछुआ बस्ती,एदेल झोंपड़ी बागबेड़ा सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद एवं बुजुर्गो के बीच कंबल सेवा प्रदान की एवं आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि संघ का हर एक सदस्य अपनी व्यक्तिगत क्षमता के अनुरूप जरुरतमंदो की आवश्यकता की पूर्ति के लिए सहयोग प्रदान करता है बदले में आप सभी की दुआएं प्राप्त करता है ओर यही हमारे संगठन की ताकत है।
इस मौके पर स्थानीय कमेटी से प्रभुराम सिंहमुंडा, किशोर, माया, पूजा,नीरज, अश्विनी, मिथिलेश, अवधेश सिंह, राम कुमार आदि एवं संघ के स्वयंसेवकों में जूगुन पांडे, विक्रम ठाकुर, धीरज चौधरी, विशाल सिंह, सूरज, सागर चौबे , घनश्याम एवं अन्य मौजूद रहे।
Comments are closed.