Jamshedpur।
बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधि जिला पार्षद किशोर यादव एवं उप मुखिया सुनील गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में बागबेड़ा हाउसिंग जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस का निरीक्षण कर जायजा लिए। पिछले 5 दिनों से चल रहे फिल्टर पंप हाउस का साफ-सफाई के कार्य का कार्यरत मजदूरों एवं विभाग के पदाधिकारियों से विस्तृत वार्ता भी किए। वर्तमान में फिल्टर पंप में 6 मजदूर गंदा पानी को निकाल रहे हैं और फिल्टर पंप के अंदर गंदगी कीचड़ को भी थोड़ा-थोड़ा कर बाहर किया जा रहा है। इस तरह फिल्टर पंप की पानी टंकी एवं कई चेंबर का सफाई हो चुका है और शेष जारी है। जो जल्द ही सफाई हो जाएगी। साफ सफाई का खर्च का वहन बागबेड़ा ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति ( मुखिया ) के द्वारा किया जा रहा है।
फिल्टर पंप हाउस का साफ सफाई होने के कारण आज बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी है। शनिवार को भी सफाई अभियान जारी रहेगा। सफाई अभियान समाप्त होते ही पानी की आपूर्ति की जाएगी।
इस मौके पर जिला पार्षद किशोर यादव एवं बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता ने कहा कि पानी की दिक्कत होने पर पानी टैंकर से पानी की आपूर्ति की जाएगी।द्धय जनप्रतिनिधियों ने वर्तमान में अपने नजदीकी चापाकल में लगा समरसेबुल पानी टंकियों से पानी लाने का आह्वान भी किए है।
Comments are closed.