Jamshedpur Today News:NH-33 के पारडीह से डिमना चौक तक सङक बनने के दौरान किए गए गड्डे छोङ देने से लोग परेशान
जमशेदपुर।
पारडीह से लेकर डिमना चौक तक एन एच 33 के और नाले के बीच में खाली पड़े गड्ढे जमीन से लोगों का जीना हुआ मुहाल हो गया है । स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया अपनी परेशानी । विकास सिंह ने एनएचआई के डायरेक्टर को किया फोन एनआईएचआई के डायरेक्टर ने नहीं उठाया फोन । स्थानीय लोगों के साथ एन एच ए आई के कार्यालय में विकास सिंह करेंगे प्रदर्शन । विकास सिंह ने बताया कि पारडीह से लेकर डिमना चौक तक एनएच 33 का निर्माण लगभग करा दिया गया है। एन एच 33 की सड़क और एन एच-33 की नाली के बीच लगभग 15 फीट जगह यूटिलिटी सर्विस के लिए बिना निर्माण किए का छोड़ा गया है सड़क और नाली के बीच लगभग 15 *3 फीट के गड्ढे हैं। जिससे स्थानीय दुकानदारों ,सोसायटी और बड़े प्रतिष्ठानों के लोगों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दुकानदारों ने बताया कि ग्राहक दुकान में नहीं आ रहे हैं दूसरा जो आ रहे हैं वें गाड़ी एन एच-33 पर लगा रहे हैं। साथ ही साथ गड्ढे में जल जमाव हो रहा है जिससे महामारी फैलने की आशंका है इसके साथ ही कभी बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती है इसके साथ ही एन एच 33 में दो सड़क बनी है एक आने के लिए और दूसरा जाने के लिए दोनों सड़कों के बीच कनेक्शन कहीं नहीं दिया गया है लोग जैसे तैसे मिट्टी भरकर अथवा पत्थर डालकर अपनी गाड़ी पार करते हैं कई लोगों का गाड़ी का चेंबर भी फट गया । कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है छोटी दुर्घटना प्रतिदिन प्रत्येक समय घटते रहती है विकास सिंह ने कहा कि एनएचएआई कि जल्द खाली पड़े हुए जगह में अभिलंब मिट्टी भरकर पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य करें जिससे भविष्य में कभी भी यूटिलिटी सर्विस की देखभाल आसानी से हो सके ।साथ ही लोगों को हो रही बड़ी असुविधा से राहत मिल सके। मुख्य रूप से आज विकास सिंह ,दयाकांत तिवारी, एस पी सिंह, दीपक प्रसाद, गोपाल यादव, विजय प्रसाद, संजय वर्मा, पंकज पाठक, बबलू कुमार, जितेंद्र झा, राजु राव , संतोष सिंह मुख्य रूप से विरोध प्रकट किए ।
Comments are closed.