Jamshedpur Today News:(NIT), जमशेदपुर के 11वां दीक्षांत समारोह संपन्न,904 स्टूडेंट को दिया गया प्रमाण पत्र

153

जमशेदपुर।

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), जमशेदपुर के 11वां दीक्षांत समारोह (Convocation) NIT के सभागार में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा मंत्री  Dharmendra Pradhan Virtually जुड़कर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री  Arjun Munda ने वास्तविक रुप से मंच में उपस्थित होकर इस संस्थान से पास आउट सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान में अपना योगदान देने की विनम्र अपील की।
इस अवसर  अर्जुन मुंडा ने उपस्थित पास आउट विद्यार्थियों से न केवल अपने लिए बल्कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के सपनों का भारत “New Innovative, Strong & Developed India” बनाने में अपना योगदान देने की अपील की। साथ ही इस बात की प्रसन्नता जाहिर की इस वर्ष यहां के लगभग 85% विद्यार्थियों का देश-विदेश के विभिन्न संस्थानों में हाय पैकेज में केंपस सिलेक्शन हुआ है जोकि वैश्विक महामारी COVID-19 के इस दौर में एक रिकॉर्ड है।
इस समारोह में श्री अर्जुन मुंडा जी ने B.Tech के छात्र बिट्टू कुमार एवं M.Tech की छात्रा वाई वाहिनी को ओवरऑल टॉपर हेतु Gold Medal एवं 16 ब्रांचो के टॉपर्स को Silver Medal प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर NIT के Director प्रोफेसर (डॉ) के.के.शुक्ला जी ने B.Tech, M.Tech, MCA & P.hd के सैकड़ों विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए Certificates प्रदान करते हुए उन्हीं बधाइयां दी।
इस समारोह में संस्थान के मा.Registrar, सभी Senate Members, Deans, HOD’s, सैकड़ों डिग्री धारी विद्यार्थियों के साथ-साथ जमशेदपुर के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के साथ मुझे भी शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ एवं साथ ही इस कार्यक्रम के पश्चात माननीय  अर्जुन मुंडा एवं प्रोफेसर के.के. शुक्ला का सानिध्य प्राप्त की

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More