Entertainment News
काली दास पाण्डेय
स्टेज, टी वी.और फिल्मों में बतौर अभिनेता अपनी विशिष्ट छवि कायम कर चुके अभिनेता नरेश गोसाई बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक दिबांकर बनर्जी की फिल्म ‘लकी ओये लकी’ की वज़ह से इनदिनों बॉलीवुड में चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस फिल्म में वो अभिनेत्री सनी लियोनी के पिता की दमदार भूमिका में नज़र आएंगे। आरंभिक दिनों की बात करें तो नरेश गोसाई को बचपन से ही सांस्कृतिक गतिविधियों में गहरी रूचि थी। नरेश गोसाई ने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले प्रातः कालीन धारावाहिक ‘पोपट जासूस’ व ‘हमारे मैनेजर’, आदि में संक्षिप्त रोल्स निभा कर अपना फिल्मी कैरियर शुरू किया। अपनी कार्य कुशलता और बढ़िया व्यवहारिकता के बल पर नरेश गोसाई ने दिल्ली स्तर पर धारावाहिक निर्माताओं, निर्देशकों का दिल जीत लिया जिसके चलते उन्हें बतौर अभिनेता नियमित काम मिलने लगा। यूँ तो नरेश गोसाई ने ढेर सारे धारावाहिक और टेली फ़िल्में भी दिल्ली में की… मगर उनका मक़सद मायानगरी मुंबई के नामचीन फ़िल्म मेकर्स और बड़े कलाकारों के साथ उम्दा काम करना था। अपने इसी सपने को साकार काने के लिए नरेश मुंबई कूच कर गए। मुम्बई पहुँच कर नरेश गोसाई ने
दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक ‘फिर वही तलाश,
”दिल दरिया ‘और..’दूसरा केवल ‘ में छोटी छोटी किन्तु महत्वपूर्ण भूमिकाओं से अपना फिल्मी सफर को शुरू किया। बेहतरीन संवाद अदायगी और भावप्रवण अभिनय की वज़ह से वह बहुत जल्दी निर्देशक स्व लेख टंडन के प्रिय हो गए। निर्देशक स्व लेख टंडन के सानिध्य से उनको काफी लाभ हुआ। निर्माता निर्देशक सुभाष घई की फिल्म ‘कांची’ को नरेश गोसाई अपने फिल्मी कैरियर का टर्निंग पॉइंट मानते हैं। युवा पीढ़ी के निर्माता, निर्देशकों की पहली पसंद के रूप में नरेश गोसाई जाने जाते हैं। जिसकी वजह से ‘व्हायट इज फिश’ निर्देशक गुरमीत सिंह, ‘तीन थे भाई ‘ निर्देशक मिर्ग दीप लाम्बा, ‘लकी ओये लकी’ ‘निर्देशक दिबॉनकर बनर्जी, ‘आँखों देखी ‘ निर्देशक रजत कपूर और वेब सीरीज ‘ मिर्ज़ापुर ‘ और ‘इल लीगल ‘में इन्हें नोटिस किए जाने वाले रोल्स मिले। एडवरटाइजिंग फिल्मों में बहुत कम समय में अपार लोकप्रियता हासिल करने के पश्चात फ़िलवक्त विज्ञापन की दुनिया से जुड़े कलाकारों के बीच सिने फ़लक पे चमकता सितारा नरेश गोसाई अपनी कार्यकुशलता व प्रतिभा के बदौलत अपना बढ़िया रेपो स्थापित कर कर्मपथ पर अग्रसर हैं।
Comments are closed.