भारतीय जनता पार्टी गोविंदपुर मंडल ने दी न सीडीएस जनरल बिपिन रावत , अधिकारियों व जवानों तथा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला महामंत्री सूरज कुमार को श्रद्धांजलि
jamshedpur
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के पहले चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 अन्य सैन्य अधिकारियों के हुए दर्दनाक मौत के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है . पूरा राष्ट्र नम आंखों से शाहिद हुए योद्धाओं के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट कर रहा है . इधर लौहनगरी जमशेदपुर में भी कुन्नूर की घटना के बाद शोक की लहर दौड़ पड़ी है भारतीय जनता पार्टी गोविंदपुर मंडल ने मंडल कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया . जहां कुन्नूर हादसे में शहीद हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ( सीडीएस ) जनरल बिपिन रावत , उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित सभी 11 जांबाज़ सैन्य अधिकारियों एवं जवानों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महामंत्री सूरज कुमार सिंह को श्रद्धांजलि देते मंडल के उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने इसे देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया . किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमलेश सिंह ने कहा कि देश के लिए यह बड़ा आघात है . हमने एक साथ कई योद्धाओं को खो दिया . श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता गोविंदपुर मंडल के महामंत्री शिवजी प्रसाद जी कर रहे थे एवं इस कार्यक्रम में गोविंदपुर मंडल के समस्त मातृशक्ति, पदाधिकारी गण, कार्यकर्ता गण एवं वरिष्ठ अभिभावक गण उपलब्ध थे।
Comments are closed.