Jamshedpur
झारखंड के जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में शुक्रवार को एनसीसी के द्वारा सीडीएस विपिन रावत के निधन पर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविधालय के प्राचार्य डा अमर सिंह ने कहा कि सीडीएस विपिन रावत के असमयिक निधन से पुरा देश मर्माहत है। देश ने अपना एक सच्चा सपूत खो दिया है, जिसकी भरपाइ भविष्य में नही हो सकता है। इससे पूर्व प्राचार्य के द्वारा उनके तस्वीर पर माल्यापर्ण करने के साथ ही दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए कामना किया।उसके बाद कैंडल मार्च किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर महाविधालय कैप्टन डा विजय कुमार, बर्सर डा एस एन ठाकुर,डा मुस्ताक अहमद,डा प्रभात कुमार सिंह, डा भूषण कुमार सिंह, प्रधान सहायक चंदन कुमार, सीनीयर अडंर अफसर नवीन महतो,सीता सोरेन, नंदन लाहा, अमन कृष्णा,मंजू थापा आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.