Jamshedpur News:टाटा से बक्सर और भागलपुर के लिए सीधी ट्रेन सेवा के लिए सांसद ने रेल मंत्री को दिया ज्ञापन
Jamshedpur।
सांसद विद्युत वरण महतो ने आज रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की एवं अपने लोकसभा क्षेत्र के रेलवे संबंधित मांगों के संबंध में उन्हें ज्ञापन भी सौंपा । आज उन्होंने मुख्य रूप से टाटा से बक्सर रेल सेवा के लिए पुनः मांग की और कहा कि यह अत्यंत आवश्यक है। इस पर श्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें आश्वस्त किया एवं नोट भी किया कि टाटा से बक्सर के बीच में निश्चित रूप से वे रेल सेवा प्रारंभ कराएंगे। इसके अतिरिक्त सांसद में कोरोना काल से पूर्व में चल रही सभी ट्रेनों को पुनः यथावत रूप से चलाने का आग्रह किया विशेष रूप से टाटा जम्मू तवी एवं जालियांवाला बाग के संबंध में उन्होंने अपनी बात रखी। इस पर रेल मंत्री ने कहा कि वे जल्द ही रिपोर्ट मांग कर इस पर कार्रवाई करेंगे।
सांसद श्री महतो ने टाटा से भागलपुर रेल सेवा को पुनः प्रारंभ करने के लिए जोर देते हुए कहा कि जमशेदपुर में एयर कनेक्टिविटी नहीं है इसलिए रेल से सुविधा उपलब्ध कराना ही एकमात्र विकल्प है । रेल मंत्री ने उनसे जानना चाहा कि आखिर यह ट्रेन किन कारणों से बंद हुआ था । इस पर सांसद श्री महतो ने उन्हें बताया इस ट्रेन के परिचालन का समय ठीक नहीं था। इस कारण इन्हें समुचित पैसेंजर नहीं मिल पाता था यदि संशोधित समय सारणी से ट्रेन प्रारंभ किया जाए टाटा भागलपुर रेल सेवा अत्यंत उपयोगी एवं लाभदायी सिद्ध होगी।
सांसद श्री महतो ने उनका ध्यान चांडिल से पटमदा बांदवान होते हुए झाड़ग्राम तक रेलवे लाइन को प्रारंभ करने के लिए कहा । उन्होंने कहा इस रेलवे लाइन से चार संसदीय क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे। आजादी के बाद से यह बड़ा क्षेत्र रेल सेवा से वंचित है।इसलिए जनहित में यह अत्यंत आवश्यक है रेल मंत्री ने इस मामले को भी गंभीरता पूर्वक अध्ययन करने की बात कही।
Comments are closed.