Jamtara News:दिव्य काशी, भव्य काशी कार्यक्रम से जुड़े लोग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को दे सहयोग: वीरेंद्र
जामताड़ा।
दिव्य काशी, भव्य काशी कार्यक्रम के तहत काशी से देशभर में आगामी 13 दिसंबर को काशी का दिव्यता और भव्यता का दर्शन होगा। उक्त बातें भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने जामताड़ा हनुमान मंदिर में चल रहे एक नाम हरि कीर्तन में हिस्सा लेने के उपरांत कहा। भाजपा नेता मंडल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के अनुसार काशी का प्राचीनतम एवं आधुनिक स्वरूप का दर्शन एक कार्यक्रम के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस (काशी) आगमन पर आगामी 13 दिसंबर को काशी दर्शन का कार्यक्रम रखा गया है। जहां काशी के दिव्यता और भव्यता से भारत के जन-जन को जोड़ने का निर्णय भाजपा द्वारा लिया गया है।
कहा कि जामताड़ा जिला भर के सभी मंदिरों के पुजारियों एवं श्रद्धालुओं को इस पवित्र अभियान में जोड़ने के उद्देश्य से भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिरों में, मठों मेंं जागरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मंडल ने जामताड़ा के प्रसिद्ध बजरंगबली मंदिर में स्वयं संकीर्तन कार्यक्रम में शामिल होकर अधिक से अधिक लोगों को 13 दिसंबर के दिव्य काशी, भव्य काशी कार्यक्रम में जुड़ने का आह्वान किया। कहा वर्तमान परिपेक्ष में देखा जाए तो भारत में सनातन धर्म एवं भारतीय परंपराओं, सभ्यता और संस्कृति के लिए स्वर्णिम काल है। जब एक ओर भव्य एवं दिव्य अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हो रहा है दूसरी ओर भव्य और दिव्य काशी का लोकार्पण हो रहा है।
मंडल ने कहा भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से भारत का कायाकल्प हो रहा है। यहां अध्यात्म के साथ-साथ भौतिक विकास पर भी बल दिया जा रहा है। देश में आधुनिक संरचनाएं खड़ी की जा रही है। दूसरी ओर भारत के प्राचीनतम परंपराओं को संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ लोक महत्व के अनेक विकास के कामों को होते हुए दिखाई पड़ रहा है। इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के साथ जुड़कर राष्ट्र के नवनिर्माण में सहयोग करने का आह्वान किया। मौके पर असंख्य श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.