Indain Railway Irctc :हट गया 0,खत्म हुआ स्पेशल ट्रेन का दर्जा,मगर आदित्यपुर मे नही मिलेगा ठहराव

2,614

जमशेदपुर। झारखण्ड के जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर के यात्रीयो को एक बार रेलवे ने ठग लिया है। यहा के लोगो के काफी अंदोलन के बाद टाटा छपरा एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किया गया था।लेकिन  कोविड के बाद हुए ट्रेनो के परिचालन मे यहा से एक बार टाटा छपरा एक्सप्रेस का ठहराव को हटा दिया गया है।वही  उत्तर बिहार की ओर जाने वाली एक मात्र ट्रेन टाटानगर छपरा और टाटा कटिहार एक्सप्रेस को यहा से हटा लिए जाने यहा के यात्रीयो मे परेशानी देखी जा रही है। वही इसको लेकर यहा के लोग एक बार फिर अंदोलन का मन बना रहे है।     मालूम हो कोरोना काल के पहले  टाटा -छपरा -कटिहार एक्सप्रेस संयुक्त रूप से चला करती थी ।और इसका ठहराव आने जाने के क्रम मे आदित्यपुर मे हुआ करता था।और आदित्यपुर मे रहने वाले उत्तर बिहार के यात्रीयो को इसका लाभ मिलता था। यही नही आर्थिक रूप के साथ साथ समय के बचत होती थी।लेकिन कोरोना काल मे जब इस ट्रेन का स्पेशल बना कर चलाया गया तो इसका ठहराव आदित्यपुर मे नही दिया गया ।लोगो को लगा कोरोना काल है इस कारण ठहराव यहा पर नही दिया गया है।अब चुकि हालात समान्य है और सभी ट्रेनो के नबंर मे आगे शुन्य हटा लिया गया है। लेकिन आदित्यपुर मे ठहराव पर अभी तक कोई निर्णय नही लिया गया है।वही एक एक ट्रेनो का ठहराव हटा लिए जाने से लोगो आक्रोश देखा जा रहा है।लोग इसे लेकर अंदोलन का मन बना रहे है।

इस संबंध जन कल्याण मोर्चा  के अध्यक्ष एवं  सरायकेला खरसावा  जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष  ओम प्रकाश ने कहा कि रेलवे के द्वारा टाटा छपरा ( थावे ) तक चलने वाली ट्रेन का ठहराव आदित्यपुर से उठा लिया जाना यह दुर्भाग्यपूर्ण वाली बात है उन्होंने बताया कि हम लोगों के काफी आंदोलन के बाद इस ट्रेन का ठहराव आदित्यपुर में दिया गया था । आदित्यपुर में करीब आबादी के 80% लोग उत्तर बिहार के रहने वाले हैं इस ट्रेन के थोड़ा होने से उन्हें काफी खुशी हुई थी लेकिन ट्रेन का आदित्यपुर में ठहराव बंद होना दुखद बाद ही बात है उन्होंने कहा एक तरफ विकास के नाम पर आदित्यपुर स्टेशन नए तरीके से बनाए जा रहे हैं और वही ट्रेन का ठहराव उठा लिया जाना यहां के विकास पर सवाल उठाता है उन्होंने चक्रधरपुर के डीआरएम से मांग की है कि वह इस मामले को गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए टाटा छपरा एक्सप्रेस का पुनः आदित्यपुर में थोड़ा और सुनिश्चित कराएं नहीं तो जल्द ही हम लोग एक बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाएंगे।

वही आदित्यपुर की समाजसेवी शारदा देवी ने कहा कि एक तरफ आदित्यपुर स्टेशन का विकास हो रहा है दूसरी तरफ ट्रेनों का ठहराव उठाया जा रहा है उन्होंने कहा कि यहां के लोग कई दिनों से टाटा धनबाद स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस और सुबह में टाटा से दानापुर जाने वाली सुपर एक्सप्रेस की ठहराव के मांग कर रहे थे।लेकिन इन दोनों ट्रेनों का ठहराव तो नहीं हुआ लेकिन यहां से टाटा छपरा अब थावे तक चलने वाली एक्सप्रेस का ठहराव को हटा लिया गया है उन्होंने कहा कि रेलवे इस फैसले को जल्द बदले नहीं तो एक बार फिर आदित्यपुर के लोग रेलवे के खिलाफ आंदोलन करेंगे।

वही कांग्रेस नेता सुरेश धारी ने कहा कि वह इस मामले को लेकर चक्रधरपुर के डीआरएम को ज्ञापन सौंप चुके हैं और उन्हें उम्मीद है कि रेलवे इस मामले में जल्दी कोई बेहतर निर्णय लेगी क्योंकि इस ट्रेन का ठहराव पहले से आदित्यपुर स्टेशन में था और यहां से काफी संख्या में लोग इस ट्रेन में चढ़ते थे और राजस्व भी इस स्टेशन से काफी प्राप्त होता है।

वही कांग्रेस नेता समरेन्दर तिवारी ने कहां है कि आदित्यपुर से टाटा छपरा थावे एक्सप्रेस का ठहराव को हटा लिया जाना यहां की जनता के साथ नाइंसाफी करने वाली बात है उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल चक्रधरपुर के डीआरएम से मिलेगा और पुनः आदित्यपुर स्टेशन में टाटा छपरा थावे एक्सप्रेस के ठहराव की मांग करेगा वही समाजसेवी और भाजपा नेता बलवंत पांडे ने कहा कि रेलवे आदित्यपुर की जनता के साथ सोतला पन का व्यवहार नहीं करें। उन्होंने कहा कि टाटा छपरा एक्सप्रेस का प्रतिदिन परिचालन हो और साथ में आदित्यपुर में इसका ठहराव भी आदित्यपुर मे किया जाए। और सुबह टाटा से दानापुर जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव भी आदित्यपुर में किया जाए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More