Jamshedpur Today News : सावरमल शर्मा के कार्यालय में हुए लूट के मामले का जल्द उदभेदन करें पुलिस- विजय आनंद मुंडका
JAMSHEDPUR।
सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के सचिव उद्योग सांवरमल शर्मा, जुगसलाई निवासी के यहां हुई लूट की घटना की निंदा करता है। शहर में गिरती विधि व्यवस्था, रोज हो रही दुकानों में चोरी, लूटपाट की घटना पर चिंता व्यक्त करता है तथा जिला प्रशासन से निवेदन करता है कि इस लूट कांड का उद्भेदन कर पूरी नगद राशि रेकॉवेरी हो कथा तथा दोषियों को सलाखों के पीछे डाला जाए।
चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका जो कि इस वक़्त शहर से बाहर हैं, ने जिले के SSP, सिटी SP से बात कर इस पर तुरंत कारवाही की माँग की है।
दोनों वरीय अधिकारियों ने चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका को आश्वस्त किया है कि इस मामले में पोलिस कोई कसर नही छोड़ेगी।
Comments are closed.