Jamtara News :दिव्यांग व्यक्ति को 10 मिनट में प्रशासन ने दिया योजना का लाभ, घर पहुंचाया स्वीकृति प्रमाण पत्र
जामताड़ा।
आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अपने मूल वाक्य में ही अपनी विशेषता को प्रकट करता है। राज्य सरकार का मुख्य ध्येय आमजनों के हितों की रक्षा करते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ से जोड़ना है। इस कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय शिविरों में वैसे कई लोगों की वर्षों से, कई महीनों से लंबित समस्याओं का निपटारा कार्यक्रम स्थल पर ही कर दिया जा रहा है।
प्रशासनिक संवेदनशील की अनूठी मिसाल को सीओ जामताड़ा एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा ने पेश किया। शुक्रवार को नगर पंचायत जामताड़ा में आयोजित शिविर में सीओ मनोज कुमार को जानकारी मिली की एक शत प्रतिशत दिव्यांग युवक जिसका नाम देवकीनंदन केडिया पिता स्व0 हरिशंकर केडिया जो वार्ड 5 का रहने वाला है एवं चलने फिरने में असमर्थ है। सीओ ने उक्त सूचना पर तत्परता दिखाते हुए कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत कामदेव दास के साथ उक्त युवक का हालचाल जाना एवं पेंशन योजना के लाभ हेतु आवेदन प्राप्त किया। सारी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए 10 मिनट के अंदर उनको पेंशन की स्वीकृति प्रदान किया। यही नहीं पेंशन स्वीकृति पत्र स्वयं सीओ एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ने उनके घर पर पहुंचकर उनके परिजनों के बीच प्रदान किया। उक्त युवक के परिजनों ने प्रशासन के इस कार्य पर ह्रदय से आभार जताया। वहीं आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर सरकार व प्रशासन का धन्यवाद दिया।
Comments are closed.