गुजरात के जाने-माने समाज सेवक तनुज पटेल आजादी के अमृत महोत्सव खास प्रकार से मना रहे हैं।

417

Desk

कोरोना महामारी से काफी चर्चा में रहे गुजरात के समाज सेवक तनुज पटेल अपने समाजसेवी कार्यों से आज कल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रह रहे हैं। अभी सभी लोग 75वें आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन करते हैं लेकिन यह समाज सेवक तनुज पटेल ने खास प्रकार से आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का संकल्प किया है। तनुज पटेल गुजरात के 75 शाला, महाविद्यालय एवं सामाजिक संस्थाओं में गुजरात के लोकप्रिय डायरा एवं राष्ट्रभक्ति की बात प्रखर साहित्यकार डॉ निर्मलदान गढवी जी के साथ करने वाले हैं। यह कार्यक्रम की शुरुआत 16 अक्टूबर के दिन गुजरात के माननीय मंत्री श्री अर्जुनसिंह चौहान जी एवं पूज्य संत श्री गुरु प्रसाद स्वामी जी की विशेष उपस्थिति में हुआ है और इसके बाद पांच अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम संपन्न हुआ है। तनुज पटेल ने बताया कि हम कुछ ही दिनों में 75 जगहों पर यह कार्यक्रम संपन्न करने वाले हैं। सविस्तार से उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम करने का मकसद सिर्फ युवाओं को साहित्य के बारे में परिचय देना और राष्ट्रभक्ति का रंग लगाना है, कई सारे युवा है जिन्हें अपने देश के साहित्य के बारे में ज्ञान नहीं है तो हमें वह सारे युवाओं को इसके बारे में ज्ञात कराना है। कोरोना वायरस जैसी महामारी में गरीब वर्ग के लोगों का जीवन मुश्किल में पड़ा है। रोजगार ना मिल पाने के कारण कईयों को घर चलाने में मुश्किल हो रही है। ऐसे में कुछ हस्तियां असहाय लोगों की सहायता करने के लिए आगे आ रही हैं। वहीं गुजरात के तनुज पटेल भी इस महामारी के बीच पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। वह लोगों की मदद करके उनके लिए मसीहा साबित हुए हैं। एक ऐसे ही व्यक्ति हैं तनुज पटेल, जो लॉकडाउन की परिस्थिति में भी दिन-रात भारत को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। तनुज पटेल और उसकी टीम द्वारा अब तक 4 लाख से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को भोजन की सेवा दी गई है। अभी आणंद के हर गांव में हर महीने निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन करतें हैं। इसी प्रकार तनुज पटेल सभी के लिए लोकप्रिय बन चुके हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More