Jamshedpur News:आनन्द मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय की ओर से आयोजित विजन सेंटर से चयनित 10 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया गया

216

 

*आनन्द मार्ग के विजन सेंटर में 35लोगों की आंखों की जाँच हुई एवं 80औषधीय पौधे का वितरण*

 

जमशेदपुर

आनन्द मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय की ओर से आयोजित विजन सेंटर से पिछले दिनों चयनित 10 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया गया

आनन्द मार्ग जागृति गदड़ा में आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच शिविर का आयोजन हुआ जो सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चला जिसमे 35मरीजो ने भाग लिया इनमे 13 मोतियाबिंद के रोगी पाए गए एवं अन्य को चिकित्सा सलाह दिया गया । मोतियाबिंद पाए गये रोगियो को आज दोपहर 12 बजे पूर्णिमा नेत्रालय भेजा गया । शिविर का उद्घाटन आनन्द मार्ग प्रचारक संघ सराईकेला खरसवाँ के आचार्य नवरुणानंद अवधूत ने विज़न सेन्टर का उद्घाटन आनन्द मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति जी के प्रतिकृति पर माल्यार्पण कर की हमारी आँखें कुदरत का उपहार है
आँखें वो नायाब तोहफा हैं कुदरत का, जिससे सारी दुनिया की रंगीनी, अच्छी-बुरी सभी चीजें देखी जा सकती हैं। आँखें तो सभी प्राणियों को होती हैं, लेकिन मनुष्य में इसका अलग ही महत्व है।शरीर का सबसे ज्यादा कोमल अंग आँखें होती हैं, इसलिए इनकी सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है। आँखों का काम सिर्फ देखना और देखे हुए संदेश को मस्तिष्क तक पहुँचाना होता है आनन्द मार्ग का प्रयास जनसाधारण का कल्याण करना है इसी कड़ी में यह विजन सेंटर है जिसमें जरूरतमंद लोगों का निःशुल्कआँख का चिकित्सा किया जा रहा है ।इस मौके पर 80 फलदार एवं औषधिय पौधों का वितरण किया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More