Saraikela-Kharsawa Crime News :आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक में दिनदहाड़े इलेक्ट्रिकल दुकान से मिक्सर ले भागे उचक्के Video
पुरी घटना cctv मे कैद
सरायकेला। झारखण्ड के जमशेदपुर से सटे सरायकेला -खरसावा जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरे पंजाब चौक बोधी कांपलेक्स स्थित यूनिक सेल्स दुकान से चोरों ने दिनदहाड़े दो मिक्सी की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।पुरी घटना cctv मे कैद हो गई है।
घटना बुधवार दोपहर 2:00 बजे की है, इस संबंध में दुकान के प्रोपराइटर विक्की कुमार ने बताया कि ,दोपहर 2:00 बजे स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में सवार होकर दो युवक इन के दुकान के बाहर पहुंचे, जहां बाइक सवार दोनों युवकों ने हेलमेट पहना हुआ था। इस बीच बाइक पर पीछे बैठा एक युवक कुछ देर दुकान के बाहर खड़ा रहा और वहां रखे दो मिक्सर ग्राइंडर के सेट को दिनदहाड़े उठाकर बाइक पर बैठ भाग गया ,इस बीच दुकान में मौजूद कर्मचारियों ने बाइक सवारो का पीछा भी किया, लेकिन वे सर्विस लेन से भाग खड़े हुए, इधर इस घटना के बाद दुकानदार में आक्रोश है, इन्होंने बताया कि दो मिक्सर ग्राइंडर का मूल्य 10 हज़ार से अधिक हैं।
लगातार तीसरी बार चोरी की घटना
इलेक्ट्रिकल दुकान यूनिक सेल्स में विगत 2 सालों में तीन बार चोरी की वारदात हो चुकी है, दुकानदार विकी कुमार ने बताया कि हमेशा चोरी होने के बाद भी ये पुलिस में शिकायत करते हैं लेकिन एक भी मामले में अब तक पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है, इधर दिनदहाड़े चोरी की इस घटना से आसपास के दुकानदारों में भी भय देखा जा रहा है।
Comments are closed.