जमशेदपुर। इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर जेस्ट की जनरल बॉडी मीटिंग में बतौर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पूनम ठाकुर के हाथों क्लब द्धारा डोबो गांव के उत्क्रमित विद्यालय के प्रिंसिपल को 150 थाली और 6 पंखे डोनेट किए गए। बिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित हुए कार्यक्रम में इनरव्हील बीबी जेस्ट में तीन नए सदस्य क्रमशः मधु, मीनू भाटिया और प्रियंका को जोड़ा गया। इससे पहले अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि पूनम ठाकुर एवं पूर्व डीसी अरुणा तनेजा, डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर आलोक नंदा समेत क्लब की पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने क्लब की प्रेसिडेंट प्रीति खारा, सेक्टरी कविता मकानी, ट्रेजरर सोनल खारा, आईएसओ स्नेहा खिरवाल और एडिटर प्रीति गोयल के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। साथ ही सचिव कविता मकनी द्वारा बनाये गये वीडियो को भी काफी सराहा और न्यूजलेटर भी रिलीज किया गया। उन्होंने आने वाले समय में कुछ और बेहतर करने की महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए कहा कि सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कार्यों में क्लब की स्थानीय इकाई काफी सक्रिय है। घरेलू महिलाएं होने के बावजूद क्लब की सदस्या प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर कर रही हैं। जरूरतमंदों की सेवा हो या पर्यावरण संरक्षण की पहल, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हो या निर्धन परिवार की बेटियों की पढ़ाई लिखाई सभी में क्लब सदस्यों का योगदान सराहनीय है। सीसीसी निशा गादिया द्धारा पूनम ठाकुर का परिचय प्रस्तुत किया गया। मौके पर प्रमुख रूप से उपस्थित सीजीआर डॉक्टर मंजू रानी सिंह, इनर व्हील ईस्ट की प्रेसिडेंट सोनाली महतो, सेक्रेटरी शंपा, वेस्ट की प्रेसिडेंट उर्वशी ने भी संस्था के कार्यो को सराहा। क्लब एडिटर प्रीति गोयल ने बताया कि चेयरमैन विजिट बहुत ही सराहनीय रहा। मालूम हो कि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पूनम ठाकुर का तीन दिवसीय विजिट चल रहा हैं। पूर्व अध्यक्ष नीता अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। यह जानकारी इनर व्हील की एडीटर प्रीति गोयल ने दी।
Comments are closed.