Jamshedpur Sports News: कुनाल महतो ने फीता काटकर किया BUBUN MEMORIAL CRICKET TOURNAMENT MALBANDHI का उद्घाटन
JAMSHEDPUR।
हर साल की तरह झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा के डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत मालबांधी गाँव में दिवंगत बुबुन श्यामल के याद में स्थानीय युवाओं ने SHORT PITCH NIGHT BUBUN MEMORIAL CRICKET TOURNAMENT का आयोजन किया था | इस किक्रेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो जी के सुपुत्र युवा समाजसेवी कुनाल महतो शामिल हुए | कुनाल के पहुंचते ही गामारिया चौक से भाजपा के युवा नेता अनुजीत जेना के नेतृत्व में स्थानीय युवाओं ने पूरे गर्मजोशी के साथ बाईक रैली निकालकर उनका भव्य स्वागत किया | मैदान में पहुंचते ही कुनाल ने दिवंगत बुबुन श्यामल के तस्वीर में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट के लिए मौन धारण किये |
तत्पश्चात कुनाल महतो ने फीता काटकर टूर्नामेंट की शुरुआत किया | उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए
कुनाल महतो ने टूर्नामेंट के आयोजकों को धन्यवाद दिया तथा चंद शब्दों में सभी क्रिकेट खिलाड़ियों के अंदर जोश भरने का काम किया |
इस मौके पर भाजपा नेता कुमार गौरव पुष्टि, संजय प्रहराज, गौतम पात्र, अनुजीत जेना,चंदन सिट, नारायण राना, संजय राउत, श्याम दे, अजय सिट, आकाश सिट, देव प्रकाश दुबे, श्याम हांसदा,पार्थो सारथी झा, आशीष श्यामल, गुपी जेना, रवी श्यामल, पापुन श्यामल, संजीव दुबे, टूकुन श्यामल, मून दुबे, अरूण आदि उपस्थित थे |
Comments are closed.