Edition -03
Ranchi।
झारखंड की दस खबर के साथ हाजिर हैं। हमारे पोर्टल www.biharjharkhandnewsnetwork.com में आपका स्वागत है। आप अपनी राय [email protected] में दे सकते हैं।
1. JPSC आंदोलनकारी अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज
रांची
सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर लगातार जेपीएससी के आंदोलनरत अभ्यर्थियों को पुलिस ने लाठी खानी पड़ी।दरअसल पुर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जेपीएससी के आंदोलनरत अभ्यर्थियों जेपीएससी कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे। लेकिन मोरहाबादी के पास उन्हें रोक लिया गया। इस दौरान पुलिस और अभ्यार्थियों के बीच जमकर बहस हुई। इस बीच अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच नोकझोंक शुरू हो गई जिसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना में बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही को भी चोट लगी है.
2.लालू यादव के वकील डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में 29 नवंबर को रखेंगे दलील
रांची आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. चारा घोटाले के एक और मामले में रांची व्यवहार न्यायालय स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में day-2-day सुनवाई शुरू हो गई है
लालू प्रसाद से जुड़े चारा घोटाले के इस मामले में मंगलवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में दो पशु चिकित्सकों डॉ. ललितेश्वर प्रसाद यादव एवं डॉ. शिवनंदन प्रसाद की ओर से अधिवक्ताओं ने दलीलें रखीं. इस मामले 29 नवंबर को लालू यादव की ओर से अधिवक्ता दलील रख सकते हैं.
3.सरकार के हस्तक्षेप के बाद अब संतोष ट्रॉफी खेलेगी झारखंड की महिला फुटबॉल टीम
RANCHI
राष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन द्वारा झारखंड की टीम को संतोष ट्रॉफी में खेलने से वंचित करने को लेकर कल लेटर के माध्यम से सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद, खेल निर्देशक द्वारा राष्ट्रीय फेडरेशन के अधिकारियों के साथ बात कर इस बात की जानकारी दी गई कि किसी भी परिस्थिति में खिलाड़ियों को खेलने से वंचित न किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर झारखंड की टीम को संतोष ट्रॉफी खेलने से वंचित किया गया तो फेडरेशन और राज्य सरकार के बीच चल रहे कामों में बाधा आ सकती है।सरकार की पहल के बाद राष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि राष्ट्रीय फेडरेशन अपने टेक्निकल टीम को भेजकर खिलाड़ियों की सूची बनाएगा।
खेल निर्देशक जीशान कमर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी खेल को बढ़ावा देने हेतु अनेक कार्य कर रहे हैं। इसी दिशा में महिला फुटबॉल की राष्ट्रीय टीम के बाद राष्ट्रीय अंडर 17 की महिला टीम का कैंप झारखंड सरकार के सहयोग से लगने जा रहा है। ऐसी स्थिति में फेडरेशन द्वारा झारखंड के खिलाड़ियों के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत में स्वीकार्य नहीं होगा।
4अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में 24 नवम्बर को मनाया जायेगा झारखण्ड राज्य दिवस
नई दिल्ली: प्रकृति के गर्भ में बसे प्रदेश झारखण्ड में अनेक प्राकृतिक स्थल हैं| झारखंड को प्रचुर जैव-विविधता, सुखद जलवायु, समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत, धार्मिक स्थलों और सदियों पुरानी आदिवासी कलाओं से नवाजा गया है| जो राज्य को पर्यटकों के लिए आकर्षक गंतव्य बनाता है। झारखण्ड के आकर्षणों की बात करें तो डिमना झील, टाटा स्टील जूलॉग सेंटर, हुडको झील, शानदार जंगल , विविध वन्य जीवन, आकर्षक झरने , उत्तम हस्तशिल्प, साहसिक खेल, शानदार झील , करामाती शास्त्रीय संगीत, लोक नृत्य और सबसे बढ़कर मेहमान नवाजी और शांतिप्रिय लोगों के साथ एक मनोरम गंतव्य है। दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे व्यापार मेले में इन्ही सब की विस्तृत जानकारी देने के लिए झारखण्ड पर्यटन विभाग ने झारखण्ड पवेलियन में स्टॉल लगाया है, जिस पर लोगो की अच्छी भीड़ देखने को मिल रही है।
5.धनबाद में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कालाडीह मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। इस भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। इसमें एक बच्चा, दो महिला और दो पुरुष शामिल है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.।
6.झारखंड के ईचागढ़ से विधायक रहे साधु चरण महतो का कोलकाता में निधन, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार
जमशेदपुर।
झारखंड के ईचागढ़ से पूर्व विधायक सह भाजपा नेता साधु चरण महतो का लंबी बीमारी के बाद आज मंगलवार को कोलकाता के रविंद्र नाथ टैगोर अस्पताल में निधन हो गया।वे पिछले एक वर्ष से गले में कैंसर व किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। वे 48 वर्ष के थे. निधन की खबर मिलते ही आदित्यपुर, जमशेदपुर, गम्हरिया और ईचागढ़ समेत पूरे क्षेत्र में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय लोगों में शोक की लहर फैल गयी। सांसद विद्युतवरण महतो ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर आज शाम जमशेदपुर लाया जायेगा।।कल बुधवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा।
7.धनबाद में चालक की गोली मारकर हत्या, सड़क पर खड़े गैस टैंकर में मिला शव
धनबाद। जिले के लिए मंगलवार का दिन गोविंदपुर थाने की है, जहां जीटी रोड पर फुफवाडीह के समीप सड़क किनारे खड़ी गैस टैंकर में ड्राइवर का शव मिला है.।ड्राइवर को गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
8.नशे में चूर कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की लाठी से पीट-पीट कर दी की निर्मम हत्या
गुमला । जिले के चैनपुर प्रखंड में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही मां की लाठी से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंच चैनपुर थाना प्रभारी अमित चौधरी ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. घटना के लेकर ग्रामीणों ने बीच बेटे के खिलाफ प्रशासन से कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।घटना बीते रात की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी बेटा सुबोध तिग्गा हमेशा शराब की नशे में अपनी मां के साथ झगड़ा करता था। घटना की रात आरोपी ने शराब पीने के लिए अपनी मां से पैसे की मांग की।जब मां ने पैसे नहीं दिए तो नशे की हालत में डंडे से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी।
9.फिलीपीन मनीला में एक और सिख व्यापारी की हत्या ,लौहनगरी के सम्मी की हत्या कराने का शक
सम्मी के साथ थी जोगिंदर जोजो की प्रतिद्वंदिता,अज्ञात हत्यारों ने इसे भी मारी पांच गोलियां
जमशेदपुर। फिलीपीन की राजधानी मनीला के ताईताई इलाके में मंगलवार को एक और सिख व्यापारी की हत्या कर दी गई। इस एक व्यापारी का नाम जोगिंदर सिंह उर्फ जोजो है और फिलीपींस समय के अनुसार तकरीबन डेढ़ बजे उसे तब अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी जब वह बाजार टाइल्स खरीदने गया था और गाड़ी पार्क कर रहा था। हत्यारों ने उसे संभलने का मौका नहीं दिया और उसके सर पर पिस्टल सटाकर 5 गोलियां मार दी। यह जोगिंदर सिंह उर्फ जोजो वही व्यापारी है, जिसकी व्यापारिक प्रतिद्वंदिता जमशेदपुर से मनीला व्यापार करने गए तरनजीत सिंह सम्मी उर्फ सैम से थी जिसकी हत्या गत 11 जुलाई को फिलीपींस के समय अनुसार डेढ़ बजे तब कर दी गई जब वह अपने रेस्टोरेंट में बैठकर भोजन कर रहा था।
रेस्टोरेंट की महिला मैनेजर माइला और जीरा ने बचाने की कोशिश की थी तो हत्यारों ने कहा था कि वे सैम की हत्या करने आए हैं और उसे मार कर ही जाएंगे।सम्मी हत्याकांड की जांच कर रही फिलीपींस पुलिस के समक्ष सम्मी के मामा कुलदीप सिंह ने इस जोगिंदर सिंह जोजो पर हत्या की सुपारी देने का शक जताया था। तब पुलिस का तर्क था कि सबूत के अभाव में और मात्र शंका के आधार पर ना गिरफ्तार कर सकती है ना ही पूछताछ कर सकती है।
10 TATA के खिलाफ आंदोलन तेज करेगा JMM, 18 दिसंबर को होगा जेएमएम का अधिवेशन, कार्यसमिति की बैठक में हुआ फैसला
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा का महाधिवेशन 18 दिसंबर को रांची में होगा. रांची में होने वाले झामुमो के 12वें महाधिवेशन को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यसमिति की बैठक मंगलवार यानी 23 नवंबर को हुई। झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष सह सीएम हेमंत सोरेन की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यसमिति की बैठक में महाधिवेशन के अलावे संगठन विस्तार और पंचायत चुनाव को लेकर खुलकर चर्चा हुई।
Comments are closed.