Jamshedpur Today News : City Bulletin@10PM शहर के दस बड़ी खबर के लिए यहां करे CLICK

819

Edition -14
जमशेदपुर।22 नवबरं

रवि झा,([email protected])

 दिन भर की झारखंड की जमशेदपुर की  दस प्रमुख खबरों के साथ रात दस बजे में आपका स्वागत करते है। हमारे पोर्टल www.biharjharkhandnewsnetwork.com में । आप अपनी राय [email protected] में दे सकते हैं।

  1  ए एस आई निकला कातिल, वर्षा हत्याकांड हुआ उदभेदन

जमशेदपुर।

टेल्कों थाना अन्तर्गत तार कंपनी के तालाब के पास18 नवंबर की सुबह बोरे में बंद मिले महिला के शव के मामले का पुलिस ने उदभेदन कर दिया है। पुलिस ने शव की पहचान बिष्टुपुर के साउथ पार्क की रहने वाली वर्षा पटेल के रुप में की थी। वर्षा पटेल की हत्या साकची थाना में पदस्थापित ए एस आई धमेन्द्र कुमार सिंह ने की है। पुलिस उसे बिहार के भोजपुर जिले के साहपुर से गिरफ्तार कर  ले आई है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

2 कोरोना टीकाकरण में अव्वल रहने पर झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह में पूर्वी सिंहभूम जिला को मिला सम्मान

जमशेदपुर।

कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लगातार चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त पर रहने पर पूर्वी सिंहभूम जिला को आज झारखण्ड विधानसभा की 21वीं वर्षगांठ समारोह में सम्मानित किया गया। माननीय राज्यपाल, झारखंड एवं माननीय विधानसभा अध्यक्ष, झारखंड की उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री के हाथों उपायुक्त श्री सूरज कुमार, वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा, सिविल सर्जन डॉ ए के लाल तथा एसीएमओ डॉ साहिर पाल ने पुरस्कार ग्रहण किया । इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि यह सम्मान उन सभी कोरोना वारियर्स, वैक्सीनेशन कोषांग की पूरी टीम, सभी बीडीओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी तथा कर्मचारी को समर्पित है जिनके अथक प्रयास से टीकाकरण का कार्य तेज गति से चल रहा है। जिलेवासियों का विशेष आभार जिन्होंने इस अभियान के शुरुआत से ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा सफल बनाया।

3 रेड क्रास के सदस्य आप भी बन सकते है।

जमशेदपुर, 21 नवम्बर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी की केन्द्रीय शाखा ने सदस्यता शुल्क में वृद्धि करते हुए विभिन्न स्तर के सदस्यता शुल्क के लिए सूची जारी कर दी है। पेट्रन के लिए 25300/-, वाईस पेट्रन के लिए 12300/-, आजीवन सदस्यता के लिए 1160/- लाईफ एसोसियेट के लिए 410/- निर्धारित किया गया है तथा इंस्टीट्युशनल मेम्बर (सांस्थानिक सदस्यता) – 50,000/- तय किया गया है।

4  मंगलवार  को पेट्रोल 98.45 और डीजल 91.48

जमशेदपुर।

IOC से मिली जानकारी अनुसार सोमवार को जमशेदपुर में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कोई वृद्धि नही की गई है।जानकारी अनुसार जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत 98.45 रुपया होगा। जबकि डीजल की कीमत 91.48 प्रतिलीटर रहेगा

5  .Jamshedpur  Corona  Update :  शहर में आज 9  कोरोना पोजिटिव मिले, सक्रमितों की संख्या बढकर 34 हुई

जमशेदपुऱ।

पूर्वी सिहभूम जिला में कोरोना पोजिटि व के 9 मामलें सामने आए है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार सोमवार को कुल पांच कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। इसमें पटमदा -दो ,साकची -1, मानगो – दो, सोनारी -1,बारीडीह -2और बिष्टुपुर -1  में एक एक लोग  पाए गए हैं।वही इसके साथ ही पूर्वी सिहभूम जिले में कोरोना सक्रमितों की संख्या बढकर37 हो गए हैं।दूसरी ओर आज तीन लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गईहै।

6  शिक्षक नियुक्ति नियमावली के नये प्रावधान पर भड़की भाजपा, कुणाल षाड़ंगी की दो टूक – “मूलवासी और आदिवासियों के सपनों को तोड़ा गया”

जमशेदपुर।

झारखंड राज्य के हाई स्कूल और प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तैयार नियमावली को विभागीय स्तर पर मंजूरी मिलने के बाद विरोध और आलोचना तेज़ हो गई है। सूबे की मुख्य विपक्षी दल भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने शिक्षक नियुक्ति नियमावली के उस प्रावधान को जोड़ने पर कड़ा ऐतराज़ जताया है जिसमें राज्य सरकार ने झारखंड से मैट्रिक, इंटर पास होने को अनिवार्य किया है। भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुआई वाली यूपीए गठबंधन सरकार को घेरने की तैयारी में है। भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने सोमवार को शिक्षक नियुक्ति नियमावली में झारखंड से मैट्रिक, इंटर होना अनिवार्य करने के मसले पर सरकार को दो टूक में जवाब देते हुए कहा कि सरकार को नियोजन नीतियों में तुष्टिकरण से परहेज़ करनी चाहिए और लार्जर पब्लिक इंटरेस्ट को ध्यान में रखनी चाहिए। कहा कि नियोजन नीतियों में सरलता रहनी चाहिए ना कि अड़ियलपन। 

7शहर में 26 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 73 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

जमशेदपुर।

पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को शहर में 26 व ग्रामीण क्षेत्र के 73 सेंटर पर टीकाकरण किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सभी योग्य लाभुकों से कोविड टीका लेने की अपील है। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम  संदीप कुमार मीणा ने बताया कि सम्भाव्य तीसरे लहर की चुनौतियों से निपटने के लिए शत प्रतिशत योग्य लाभुकों का टीकाकरण जरूरी है। लाभुकों की सुविधा को देखते हुए जिले में लगातार सभी टीका केंद्र वॉक इन मोड में संचालित किए जा रहे हैं वहीं मोबाइल वैक्सीनेशन से भी टीकाकरण की सुविधा दी का रही है। शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम सेशन साईट को छोड़कर अन्य सभी सेंटर में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध है। जिलेवासियों से अपील है कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए टीकाकरण कराएं ।मोबाइल वैन से टीकाकरण हेतु 6207628627, 7858038654 पर कॉल करें या [email protected] पर मेल करें

8 DDC की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण एवं 15वें वित्त आयोग से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक

जमशेदपुर।
उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत द्वारा वर्चुअल माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गयी I उप विकास आयुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक/ कनीय अभियंता एवं प्रखंड समन्वयक/ सोशल मोबलाईजर को NOLB एव LOB के लिए शौचालय का निर्माण दिनांक 25.11.2021 तक पूर्ण कराते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला में जमा करने का निर्देश दिया गया I साथ ही ODF Plus Base Line Survey का कार्य 30.11.2011 तक पूर्ण करने के लिए सभी प्रखंड समन्वयक/ सोशल मोबलाईजर को निर्देश दिया गया I बैठक में कार्यपालक अभियंता जमशेदपुर/ आदित्यपुर, जिला समन्वयक SBM(G), लेखापाल SBM(G) एवं अन्य कर्मी भाग लिये I

9.07 प्रखण्डों के 08 पंचायतों में आयोजित हुआ “आपके अधिकार – आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम, चार दिनों में अब तक प्राप्त हुए 7595 आवेदन, 2888 का किया गया निष्पादन

जमशेदपुर।

राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में दिनांक 16.11.2021 से 28.12.2021 तक की अवधि में पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में “आपके अधिकार – आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज 7 प्रखण्डों के 8 पंचायत- धालभूमगढ़ प्रखंड के जुगिशोल, मुसाबनी में बेनाशोल, घाटशिला के भादुवा, जमशेदपुर सदर बेलाजुड़ी, पोटका में पोड़ाडीह, चाकुलिया के बर्डीकानपुर एवं कलापाथर तथा पटमदा के लावा पंचायत में शिविर का आयोजन कर सरकारी की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई साथ ही विभिन्न योजनाओं से जुड़े आवेदन प्राप्त किए गए । चार दिनों के शिविर में अब तक कुल 7585 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 2888 निष्पादित किये गए, 4624 जांच के क्रम में लंबित तथा 83 आवेदन रिजेक्ट किये गए

10 कोलकोत्ता बिरयानी  होटल लुटकांड का पुलिस ने किया खुलासा

जमशेदपुर।

जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में विगत 17 नवम्बर को बंदूक की नोक पर एक होटल से किये गए लूट कांड को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है ।इसकी सबंध मेें सिटी एस पी  ने बताया  कि विगत 17 नवम्बर को साकची शीतला मंदिर के पास स्थित कोलकाता बिरयानी नामक होटल में तीन अपराधियों ने पहुँचकर बंदूक के नोक पर होटल से 11 हजार रुपये और मोबाइल की लूट की, पुलिस ने घटना का अनुसंधान करते हुए तीन अपराधी दतला चांद उर्फ मोहम्मद नईम , शकिबुल अंसारी और मोहम्मद साजिद को गिरफ़्तार किया है , इनके पास से पुलिस ने लूटा हुआ 11 हजार रुपये, घटना में प्रत्यक्त मोटरसाइकल समेत कई सामानों को भी जब्त किया है , फिलहाल पुलिस ने तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More