Breaking News :भाकपा माओवादी ने लोटापहाड़ और सोनुआ के बीच रेल ट्रेक को बनाया निशाना, देर रात से रेल परिचालन बाधित
टाटा राउरकेला रेल लाइन बाधित, कई ट्रेनें जहां-तहां फंसी
चाईबासा।एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला की गिरफ्तारी के खिलाफ
भाकपा माओवादी की ओर से आज भारत बंद का असर रेल मार्ग पर हुआ है। शनिवार बिती देर रात 02 बजे दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल खंड हावड़ा- मुंबई रेल मार्ग लोटापहाड़ और सोनुआ के बीच साईट की.मी.323/1-3 अप एवं 323/2-4 डाउन दोनो रेल लाइन कोनिशाना बनाया गया है। इस घटना के कारण इस रेल मार्ग पर परिचालन पुरी तरह बाधित हो गया है। रेल प्रशासन घटना स्थल पर पहूँचकर क्षतिग्रस्त रेल पटरी को दुरुस्त करने में जुट गई है।इस दौरान इस मार्ग पर चलने वाली मुंबई मेल ,आज़ादहिंद एक्सप्रेस ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों में खड़ी है.वहीं चक्रधरपुर राऊरकेला सारंडा पैसेंजर ट्रेन को परिचालन रद्द कर दिया गया है।इस रूट में यातायात सामान्य होने के लिए रेलप्रशासन चक्रधरपुर राऊरकेला के बीच हाईअलर्ट जारी किया है।साथ ही इस पूरे सेक्शन का निरीक्षण के बाद रेल परिचालन किया जाएगा।इस घटना को देखते हुए रेल अधिकारी समेत जिला पुलीस अधिकारी अपने स्तर से कारवाई में जुट गई है।परिचालन रद्द कर दिया गया है.इस रूट में यातायात सामान्य होने के लिए रेलप्रशासन चक्रधरपुर राऊरकेला के बीच हाईअलर्ट जारी किया है.साथ ही इस पूरे सेक्शन का निरीक्षण के बाद रेल परिचालन किया जाएगा.इस घटना को देखते हुए रेल अधिकारी समेत जिला पुलीस अधिकारी अपने स्तर से कारवाई में जुट गई है.
Comments are closed.