Jamtara Today News :पुस्तकालय बच्चों के पढ़ाई और मनोरंजन के लिए एसपी ने डीसी को दिए कैरम बोर्ड और किताबें
जामताड़ा।
साइबर अपराध को लेकर पूरे देश में विख्यात जामताड़ा जिला की तस्वीर बदलने लगी है। अब जामताड़ा साइबर अपराध के लिए नहीं बल्कि पुस्तकालय हब के लिए जाना जा रहा है। जहां शहर से लेकर गांव तक में पूर्ण रूप से पुस्तकालय व्यवस्थित हो चुकी है, और छात्र-छात्राएं उसका लाभ उठा रहे हैं। इसी कड़ी में पुस्तकालय को और समृद्ध बनाने के लिए एसपी दीपक कुमार सिन्हा द्वारा डीसी फैज अक अहमद मुमताज को पुस्तकें और कैरम बोर्ड भेंट किया गया।
बता दें कि जामताड़ा डीसी फैज अक अहमद मुमताज की दूरदृष्टि का परिणाम है कि जिला के 118 पंचायतों में विधिवत पुस्तकालय संचालित हो चुका है। जहां सरकारी स्कूल के शिक्षकों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी सप्ताह में विजिट करते हैं और बच्चों का मार्गदर्शन करते हैं। इसी कड़ी में एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने गुरुवार को लगभग आधा दर्जन कैरम बोर्ड तथा विभिन्न लेखकों के 20 पुस्तकें डीसी को सौंपा। इस सहयोग के लिए डीसी ने एसपी को आभार प्रकट किया वहीं एसपी ने और भी सहयोग करने का आश्वासन दिया। मौके पर निदेशक डीआरडीए जावेद अनवर इदरीसी, जामताड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.