Jamtara News -वीसी के माध्यम से डीआरएम आसनसोल ने रेल मंडल अंतर्गत आने वाले स्टेशनों पर बेहतर यात्री सुविधा बहाल करने को लेकर की परिचर्चा
जामताड़ा।
आसनसोल रेल मंडल का दूसरा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत आसनसोल में रेल मंडल अंतर्गत पड़ने वाले सभी स्टेशनों के विषय में एवं उसके यात्री सुविधा के बढ़ोतरी में गुरुवार को परिचर्चा किया गया। इसमें आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत पड़ने वाले सभी डीआरयूसीसी मेंबर एवं जीडीयूसीसी मेंबर उपस्थित थे।
आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत आने वाले जामताड़ा तथा चितरंजन स्टेशन के विषय में डीआरसीसी मेंबर भारतीय जनता पार्टी जामताड़ा जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह द्वारा जामताड़ा, चितरंजन स्टेशन के यात्री सुविधा बढ़ाने हेतु कई विषय आसनसोल रेल मंडल के
डीआरएम के समक्ष रखा गया। जिसमें जामताड़ा स्टेशन के विभिन्न समस्याओं को गंभीरता पूर्वक रखा जिसे डीआरएम ने भी गंभीरता पूर्वक लिया। इन सभी मसलों पर आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम ने उन्हें उचित भरोसा दिया। कहा कि प्रमुख विषयों पर वह विचार करेंगे। उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष सह डीआरयूसीसी मेंबर सोमनाथ सिंह को मिलने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया है। सोमनाथ सिंह ने बताया कि आसनसोल डिवीजन के डीआरएम मिलकर रेलवे के विभिन्न कार्यों पर वार्तालाप एवं समीक्षा करेंगे। वही जामताड़ा, चितरंजन, विद्यासागर में चल रहे रेलवे के कार्यों की समीक्षा हुई। जिसमें भविष्य में इन तीनों स्टेशनों पर रेलवे के किन कार्यों को प्रारंभ करने की योजना है इस पर भी विस्तार से चर्चा किया गया।
डीआरयूसीसी मेंबर सह भारतीय जनता पार्टी जामताड़ा जिलाध्यक्ष ने रखी मांग:
– जामताड़ा स्टेशन में फुटओवर ब्रिज का निर्माण अति आवश्यक है जिससे स्थित लोगों को आवागमन में सुविधा हो।
– जामताड़ा स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव उपरांत बोगी संख्या दर्शाने हेतु डिस्प्ले लगाने की व्यवस्था की जाए।
– जामताड़ा स्टेशन के बाहर एक सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जाए।
– जामताड़ा स्टेशन के बाहर प्लेटफार्म संख्या 4 पर एक टिकट काउंटर का निर्माण कराया जाए जिससे उस पार के लोगों को टिकट लेने में सुविधा हो।
– दोपहर 12:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच आसनसोल से लेकर जसीडीह के लिए एक लोकल ट्रेन का परिचालन किया जाए।
– जामताड़ा के स्टेशन पर बनें रहे आरओबी का कार्य का जानकारी प्राप्त किया एवं कार्य को गुणवत्तापूर्ण करने एवं निगरानी करने की बात कही।
Comments are closed.