Bihar News : शैक्षिक गेमिंग प्लेटफॉर्म क्विजबी को साराहा

बिहार के छात्र शुभम कुमार और रोहित कुमार  ने जीते नकद पुरस्कार ~

217

 

पटना: आज की तारीख में बिहार नो  केवल आईआईटी, आईआईएम और यूपीएससी में सफल होने वाले हजारों छात्रों  का समृद्ध प्रदेश  है, बल्कि यहां अब काफी इनोवेशन भी हो रहे हैं जिनके जरिए नया बिहार देश की सेवा करना चाहता है। अमित खेतान और मिस्टर अभिनव आनंद इसकी एक कड़ी हैं, जिन्होंने क्विजबी (quizbee.co.in) लॉन्च करके ट्रेडिशनल गेमिंग फॉर्म्स को अपग्रेड किया है।

हम सभी गेम खेलना पसंद करते हैं क्योंकि यह छुटि्टयों में मनोरंजन का सबसे दिलचस्प तरीका माना जाता है। बात चाहे कैंडी क्रश हो या पब-जी की, आज की तारीख में देश में गेम का क्रेज उफान पर है। यह कितना कामयाब सेक्टर है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गेमिंग इंडस्ट्री कोविड-19 महामारी से बेअसर रहने वाले गिने-चुने उद्योगों में शामिल है। दरअसल, देश में कोविड महामारी पर लगाम लगाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते इस इंडस्ट्री को फायदा हुआ। काम-धंधा छोड़कर मजबूरन घर में बैठे रहने वाले लोग ऐसी चीजों की तलाश में थे, जिनके सहारे वे वक्त गुजार सकें। ऑनलाइन गेम्स ने उनकी यह तलाश पूरी कर दी। एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान भारत में ऑनलाइन मोबाइल गेमिंग के ट्रैफिक में 30 फीसदी इजाफा हुआ। ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म क्विजबी के यूजर्स में भी इस दौरान करीब 500 फीसदी का जोरदार इजाफा हुआ।

क्विजबी एक नया बी2सी गेमिंग प्लेटफॉर्म है। कनोडिया ग्रुप की तरफ से स्थापित क्विजबी ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां लोग शैक्षणिक विषयों, खेल और यहां तक कि सिनेमा जगत से संबंधित ज्ञान का इस्तेमाल मनोरंजन और कैश प्राइज जीतने के लिए कर सकते हैं। यह खेल इसलिए मजेदार है क्योंकि इसमें आप अन्य लोगों के साथ सीधी प्रतिस्पर्धा करते हैं। जो लोग खेल-खेल में प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं, उन्हें इस प्लेटफॉर्म से लाभ होगा क्योंकि यह यूजर्स को दूसरों से प्रतिस्पर्धा करके खुद के डेवेलपमेंट को ट्रैक करने की सुविधा देता है। क्विजबी समय गुजारने का भी शानदार तरीका है क्योंकि यहां एक ही प्लेटफॉर्म पर खेल और फिल्मों जैसी दिलचस्प श्रेणियां उपलब्ध हैं, जहां लोग दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं और यदि वे उस विषय के जानकार हैं तो पैसे भी जीत सकते हैं। प्रत्येक रुम के लिए एक छोटी सी एंट्री फीस है। एंट्री के आधार पर हर रुम के लिए प्राइज पूल बनाया जाता है, ताकि यूजर बेस बढ़ने पर प्राइज पूल लाखों रुपए तक पहुंचने में सक्षम हो। नियमित रूप से खेलने पर इसके यूजर को 1 लाख रुपए तक के एक्साइटिंग बंपर प्राइजेज जीतने का भी मौका मिलता है।

बिहार के एमबीए छात्र शुभम कुमार ने “बॉलीवुड सेक्शन” खेला और 29000/- रुपये से अधिक नकद पुरस्कार जीते। उन्होंने कहा कि ” किज़्बी गेमिंग का एक अनोखा आप्लिकेशन है जो खिलाड़ियों की  मानसिक  छमता को उजागर करता हैं “। रोहित कुमार ने किज़्बी का सामान्य ज्ञान अनुभाग खेलकर नकद  पुरस्कार जीता । उन्हें यह गेमिंग ऐप का समझ बहुत पसंद आया | वह क्विज़बी को अपने दोस्तों और परिवार को प्रोत्साहित करेंगे”।

इंटेलिजेंस गेम प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ श्री अमित खेतान ने कहा कि, “हम देख रहे हैं कि टियर-2 और टियर-3 शहरों समेत देश के सभी हिस्सों के यूजर्स हमारे गेम में सक्रिय भागीदारी ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश इनमें से एक है, जहां के यूजर एजुकेशनल गेम खेलकर भारी संख्या में प्राइजेज जीत रहे हैं। इनमें से कई तो ऐसे हैं, जिन्होंने हर माह 25000/ रुपए के कैश प्राइज जीते हैं। ऐसे खिलाडियों को अपने साथ जोड़े रखने के लिए हम अपने प्लेटफॉर्म पर नए फॉर्मेट जोड़ रहे हैं।”

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More