Jamshedpur Today News -झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी नेस्थापना दिवस अवसर पर एवं धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती पर जिला कांग्रेस कार्यालय मे उनको श्रद्धांजलि अर्पित
jamshedpur
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता एवं बोकारो जिला जन जागरण अभियान के प्रभारी राकेश तिवारी आज राज्य स्थापना दिवस अवसर पर एवं धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती पर जिला कांग्रेस कार्यालय मे उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि बहुत हास्यास्पद लगता है जब भारतीय जनता पार्टी के लोग भगवान बिरसा मुंडा जैसे जो झारखंड के धरोहर है इस राष्ट्र की धरोहर है उनको सम्मान दिलाने की और पहचान दिलाने की बात करते हैं उन्होंने कहा बिरसा मुंडा किसी के पहचान के मोहताज नहीं उनके योगदान को यह राष्ट्र और झारखंड की जनता कभी भुला नहीं सकते आज राज्य में बिरसा मुंडा के सपनों को साकार करने वाली सरकार है और मुझे पूरा विश्वास है खेत खलिहान गरीब मजदूर किसान के चेहरों पर जो खुशहाली का सपना बिरसा मुंडा ने देखा था उसको हम सब मिलजुलकर पूरा करेंगे इसी संकल्प के साथ हम उन्हें नमन करते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेश के वरीय उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद ने किया इस जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जयन्ती समारोह में सर्वश्री राकेश तिवारी कोल्हान प्रमण्डल प्रवक्ता शामिल हुए तथा इस अवसर पर विशेष रूप से के के शुक्ला वरिष्ठ कांग्रेस, समरेन्द्र नाथ तिवारी वरीय कांग्रेस नेता, सुरेश धारी कोल्हान प्रमण्डल प्रवक्ता, सुदर्शन तिवारी जिला सचिव, अनन्त लाल, शफी अहमद खान जिला उपाध्यक्ष, ब्रजेन्द्र तिवारी, संजय सिंह आजाद, मुन्ना सिंह, मो नौशाद जिला युवा महामंत्री शामिल हुए।
Comments are closed.