डुमरिया थाना प्रभारी सहित 50 लोगो को काटा मधुमक्खियों ने , दो को ईलाज के लिए रायरंगपुर अस्पताल मे भर्ती कराया गया ,घटना घाटशिला प्रखण्ड के डुमरिया थाना क्षेत्र की
जमशेदपुर।
पोटका के विधायक मेनका सरदार को आज एक स्कुल के चाहरदीवारी निर्माण के शिलान्यास के दौरान पेङ मे लगे मधुमख्खी के द्वारा हमला कर दिया ।जिससे विधायक मेनका सरदार सहित 15 लोग घायल हो गए है।इसमे दो की स्थिती गंभीर बताई जा रही हैं।
घटना के सदर्भ में बताया जाता है कि डुमुरिया थाना क्षेत्र के बाराअस्सी गांव में चाहर दीवारी के निर्माण को लेकर शिलान्यास का कार्यक्रम था। मेनका ने जैसे ही नारियल फोङा कि वही बगह पेङ के मधुमख्खी के छत्त्ते पर किसी असामाजिक तत्व ने पत्थर मार दिया . बस क्या सारे मधुमक्खियो की झुडं ने कार्यक्रम स्थल की पहुँच गए जिससे वहाँ मौजुद सभी लोगो को अपना निशाना बनाया ।उस दौरान मेनका सरदार के अलावे डुमरिया थाना प्रभारी सहित 50 लोगो को काट लिया ।इस दौरान अरुण साहु और बबलु प्रसाद नामक दो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए ।दोनो को इलाज के लिए रायरंगपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वही विधायक मेनका सरदार को प्राथमिक उपचार के बाद छोङ दिया गया।
वही डुमरिया थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान ने बताया कि असमाजिक तत्वो के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है पुलिस पुरे मामले की जांच गंभीरता पुर्वक कर रही हैं।
Comments are closed.