जामताड़ा।
पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवारलाल नेहरू के जयंती बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इसी कड़ी में राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के द्वारा रविवार को बाल दिवस के मौके पर कन्या मध्य विद्यालय के शिक्षिकाओं ने स्कूल की छात्राओं को लेकर एक रैली निकाली। जो जामताड़ा नगर में भ्रमण किया। वहीं आजसू नेतृत्व सह नारी शक्ति संस्था की जिलाध्यक्ष आभा आर्या ने नगर के पांडेडीह उत्क्रमित विद्यालय पहुँच कर बच्चों के बीच उपहार बांटा।
आभा आर्या ने बताया की 14 नवम्बर के दिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। मैंने भी बच्चों संग बाल दिवस मनाया और मेरा उद्देश्य है बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। जब बच्चों का विकास होगा तभी समाज और देश का विकास होगा। अभी भी शिक्षा की कमी है जिसके लिए मैं जागरूकता लाने का प्रयास कर रही हूँ। इसके लिये मैं हमेशा तत्पर रहती हूँ।
Comments are closed.