बुधवार से शुरू होगा सर्वे का काम
जमशेदपुर।
झारखंड के एडीजीपी अनिल पालटा रविवार को दलबल के साथ राखा पहुंचे , यहाँ उन्होने खुलने वाले पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के लिए जमीन का निरीक्षण किया वे मुसाबनी मे हेलीकाप्टर से उतरने के बाद सड़क मार्ग से सीधे राखा पहुंचे उनके साथ आईजी प्रोविज़नल आरके मललिक , एसएसपी एवी होमकर , ग्रामीण एसपी शेलेन्द्र कुमार सिन्हा , एसपी अभियान सह मुसाबनी डीएसपी शेलेन्द्र कुमार वर्णवाल , एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद इस्पेक्टर हिमांशु मांझी और जादूगोड़ा के थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे वे यहा एचसीएल के बंद पड़ी राखा कॉपर प्लांट के पास रुके बंद पड़ी प्लांट के साथ ही आस पास के क्षेत्र का अवलोकन किया इसके बाद पुराना राखा माइंस से सटे गोपालपुर और सांसपुर मौज़ा मे जमीन का जायजा लिया जहां पुलिस ट्रेनिंग सेंटर बन्नी है उन्होने रेलवे स्टेशन , एनएच 33 , जादूगोड़ा थाना , स्टेट हाइवे आदि के लोकेशन की भी जानकारी ली एवं नक्से मे चिन्हित स्थल का विवरण लेने के बाद वे लौट पड़े ।
बताया गया की यहाँ पुलिस ट्रेनिंग केंप खोलने का प्रस्ताव पुराना है करीब 3 हज़ार जवान यहाँ रहेंगे इससे आसपास के गाँव और ग्रामीणो का विकाश भी होगा राखा से लौटने के बाद अनिल पालटा एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी यूसिल की जादूगोड़ा गेस्ट हाउस पहुंचे यहाँ भोजन और विश्राम के बाद उनका काफिला वापसी के लिए रवाना हुआ इधर बोदोपहाड़ मे ग्रामीण एडीजीपी का इंतेजार करते रह गए ग्रामीणोंकों खबर मिली थी की एडीजीपी उनके गाँव भी आएंगे और ग्रामीण अपनी बात उनके समक्ष रखेंगे ग्रामीण इंतेजार करते रह गए बाद मे ग्रामीणो को पता चला की गोपालपुर से सीधे वे वापस चले गए है तो वे निराश हो गए , ज्ञात हो की बोडोपहाड़ , गोपालपुर , और सांसपुर मौज़ा मे पुलिस ट्रेनिंग केंप बनाने का प्रस्ताव है गोपालपुर मे इसके लिए 17.41 एकड़ तथा सांसपुर मे 82.59 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है , बोडोपहाड़ मे चिन्हित जमीन का सर्वे पूर्व मे कर लिया गया है एवं गोपालपुर मे बुधवार मे सर्वे का काम शुरू होगा , चार दिनो तक यहाँ सर्वे का काम किया जाएगा ।
Comments are closed.