Jamshedpur Today News – 622वां नेत्र शिविर के लिए राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में नेत्र रोगियों के जांच के साथ शुभारंभ हुआ
जमशेदपुर, 13 नवम्बर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 622वां नेत्र शिविर शहर की जानी मानी संस्था महाराष्ट्र हितकारी मंडल के संयोजन में आज यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में नेत्र रोगियों के जांच के साथ शुभारंभ हुआ। सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने 82 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच किया, जिसमें से 48 नेत्र रोगियों में मोतियाबिन्द ऑपरेशन योग्य पाया गया, वर्तमान नियम के अनुसार 27 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन रविवार 14 नवम्बर को किया जायेगा तथा शेष नेत्र रोगियों को अगले नेत्र शिविर में 21 नवम्बर को ऑपरेशन किया जायेगा। आज जांच सत्र के दौरान रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के साथ राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष, बालमुकुन्द गोयल, रेड क्रॉस के सदस्य कमल किशोर लड्डा, बनवारी लाल खण्डेलवाल, प्रकाश मिश्र मुख्य रूप से उपस्थित थें। कल रविवार को नेत्र रोगियों का ऑपरेशन नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा।
Comments are closed.