Jamshedpur Today News : Khaber Dopher @2PM शहर के दस बड़ी खबर करने के लिए यहां करे Click

146

Edition-08

जमशेदपुर।

रवि झा,([email protected])

जमशेदपुर।13 नवबरंहमारे पेज में एक बार आपका स्वागत है। शहर और इसके आस पास क्षेत्रो की दस खबर के साथ एक बार फिर हम हाजिर है।लेकिन इसके लिए आपको www.biharjharkhandnewsnetwork.com को जरुर पढे।

1,   भाजपा नेता का शव रेल पटरी पर मिला

चाईबासा।

पश्छिम सिहभूम जिला के नोवामुंडी प्रखंड के भाजयुमो कोषाध्यक्ष गणेश दास (28) का शव रेलवे पटरी पर मिला है। वह रात को घर से निकला था उसके बाद सुबह शव मिला। उसके परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नोवामुंडी  पुलिस घ़टनास्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया और वह मामले की जांच में जुट गयी है।

2. आदित्यपुर स्टेशन पहुंचे डी आर एम, 

जमशेदपुर।

चक्रधरपुर के डी आर एम शनिवार की सुबह अपनी सैलून से आदित्यपुर स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होने आदित्यपुर स्टेशन में रेलवे की कई योजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास के उपरांत वे आदित्यपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होेने मौजूद पदाधिकारीयों को कई दिशा -निर्देश दिया। यही पूर्व से चले आ रहे रेलवे के कार्य की  घीमी गति पर संवेदक को उन्होंने फटकार भी लगाई और जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

3 आदित्यपुर स्टेशन की विकास के लिए  डी आर एम को सौपा  ज्ञापन

जमशेदपुर।

आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर चक्रधरपुर के मंडल रेल प्रबंधक विजय साहू ने आदिपुर के नए रेलवे स्टेशन भवन का शिलान्यास और रेल के प्रोजेक्ट का निरीक्षण कार्यक्रम में दौरा किया इस दौरान कांग्रेसी नेता समरेंद्र तिवारी और कोंग्रेस के जोनल प्रवक्ता सुरेश धारी ने इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक से मिलकर आदित्यपुर स्टेशन में पूर्व की भांति टाटा पटना और टाटा छपरा ट्रेन के ठहराव को सुनिश्चित करने की मांग की, साथ ही आदिपुर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के नाम पर पिछले 2 साल से तोड़े गए शौचालय को बनाने की मांग की जिससे कि आदित्यपुर में स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके इस पर डीआरएम ने गंभीरता पूर्वक गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र 4 बेड का अस्थाई शौचालय निर्माण कराने का आदेश उपस्थित एजेंसी को दिया, साथ ही ट्रेन के ठहराव सुनिश्चित कराने की बात कही इस पर कांग्रेस नेता शैलेंद्र तिवारी और सुरेश धारियों ने आदिपुर की जनता की तरफ से मंडल रेल प्रबंधक चक्रधरपुर को धन्यवाद सहित साधुवाद दिया।

 

4 गोलमूरी टीनप्लेट वर्कर्स यूनियन के पूर्व महामंत्री स्वर्गीय सिद्धेश्वर चौधरी जी की पुण्यतिथि मनाई गई

जमशेदपुर।

गोलमूरी टीनप्लेट वर्कर्स यूनियन के पूर्व महामंत्री स्वर्गीय सिद्धेश्वर चौधरी जी की पुण्यतिथि मनाई गई.इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखा गया और उनकी तस्वीर पर फूल माला अर्पित किए गए और दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने अपनी शिक्षा पटना यूनिवर्सिटी से बी ए पास की थी और बचपन से ही वो मजदूर आंदोलन से जुड़े थे। वह गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन मे कई वर्षो तक महामंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई और देश के कई वरिष्ठ मजदूर नेताओं के साथ उन्होंने काम किया।

5 . गोलमुरी में अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा, लोगों ने किया विरोध

जमशेदपुर।

गोलमुरी के टुइलाडुंगरी आरडी टाटा गोलचक्कर के निकट शनिवार को अतिक्रमण हटाने के लिए आयी जुस्को की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। हालाकि जुस्को की टीम के साथ पुलिस भी थी। अतिक्रमण हटाने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ ही पुलिस बल के साथ कंपनी के अधिकारी यहां आए थे। जिन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। 

6. पटमदा में महिला की हत्या

जमशेदपुर।

पटमदा थाना क्षेत्र के गोबरघुसी पंचायत के साऱी गांव निवासी नारायण सिंह की पत्नी सावित्री सिंह की वापसी विवाद में   हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप उसके मझले देवर के बहु पर लगा है। वही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। और मामले की जांच में जुट गई है।

7 अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक में शामिल होंगे जमशेदपुर के एक प्रतिनिधि मंडल।

जमशेदपुर।

 जमशेदपुर से पूर्व सैनिक सिवा परिषद जमशेदपुर, महानगर के प्रतिनिधिमंडल ,अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की राष्ट्रीय बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हुए। राष्ट्रीय बैठक लखनऊ में 12, 13 एवं 14 नवंबर को आयोजित है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष पेटी ऑफिसर राजेश पांडेय,हवलदार जितेंद्र सिंह,पेटी ऑफिसर सिद्धनाथ सिंह एवं हवलदार बिनय यादव. बैठक सैनिक कल्याण,ECHS की समस्याओं का समाधान एवं संयहित संबंधी चर्चाओं के लिए आयोजित की जाती है।

8 साप्तहिक अवकाश के कारण आज बंद हैं  कोरोना टीकाकरण

जमशेदपुर।

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्र आज बंद रहेंगे। सभी सेंटर पर प्रतिनियुक्त नर्स एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के साप्ताहिक अवकाश होने के कारण आज टीकाकरण कार्य बंद रखा गया है। जिला प्रशासन के आदेशानुसार प्रतिनियुक्त कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश के कारण अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को टीकाकरण कार्य बंद रहेगा।

9 शनिवार को पेट्रोल 98.45 और डीजल 91.48

जमशेदपुर।

IOC से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को जमशेदपुर में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कोई वृद्धि नही की गई है।जानकारी अनुसार जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत 98.45 रुपया होगा। जबकि डीजल की कीमत 91.48 प्रतिलीटर रहेगा।

10  पटना -शालीमार भाया टाटानगर के मध्य फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का14 नवबंर को परिचालन।

जमशेदपुर। रेलवे ने छठ के बाद पटना से टाटा आने वाली ट्रेनों मे होने वाली भीङ को देखते हुए 14 नवंबर को पटना – शालीमार टाटा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।अधिसूचना के मुताबिक संख्या गाड़ी संख्या 08110 पटना से शाम के 3.30 मिनट में प्रस्थान करेगी।और दुसरे सुबह पांच बजे टाटानगर पहुंचेगी

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More