Intersting Rail News :1 मिनट ट्रेन लेट होने पर सैलरी से कटे 36 रुपये

ट्रेन चालक ने ने उलटे ठोक दिया 14 लाख का मुकदमा, जानें पूरा मामला

438

रेल समाचार
भारत मे ट्रेन होना आम बात है। लेकिन ट्रेन लेट होने पर ट्रेन चालक पर जुर्माना लगाना यह विश्वास करने वाली नही है। दरअसल जापान के एक ट्रेन ड्राइवर ने अपने ऊपर लगाए गए 56 येन यानी करीब 36 भारतीय रुपये के जुर्माने के बदले कंपनी पर 22 लाख येन यानी करीब 14 लाख रुपये का मुकदमा किया है। इस ड्राइवर की वजह से ट्रेन एक मिनट लेट हो गई थी। ट्रेन चलने में देरी का कारण बने ड्राइवर की सैलरी से 56 येन काट लिए गए थे। अब उस ड्राइवर ने कंपनी पर मुकदमा कर दिया है. इस ड्राइवर के कारण एक ट्रेन को रवानगी में एक मिनट की देर हो गई थी, जिस कारण उस पर जुर्माना लगाया गया था। पिछले साल जून में ट्रेन कंपनी जेआर वेस्ट ने अपने एक ड्राइवर को देरी की वजह बनने पर जुर्माना लगाया था। उस ड्राइवर का कहना है कि पूरा अनुभव उसके लिए मानसिक तौर पर यातना देने वाला रहा। इसलिए उसने 22 लाख येन का हर्जाना मांगा है।
कैसे हुई देरी? जापानी समाचार वेबसाइट सोरान्यूज24 ने लिखा है कि इस ड्राइवर को देश के दक्षिण में स्थित ओकायामा स्टेशन से एक खाली ट्रेन को लेकर जाना था। लेकिन वह गलत प्लैटफॉर्म पर पहुंच गया जबकि ट्रेन उसका इंतजार दूसरे प्लैटफॉर्म पर कर रही थी। इस ड्राइवर को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो वह दौड़कर सही जगह पहुंचा। इस कारण पिछले ड्राइवर से काम लेने में उसे दो मिनट की देर हो गई. नतजा यह हुआ कि ट्रेन एक मिनट देर से रवाना हुई और डिपो में एक मिनट देर से पहुंची।

ट्रेन कंपनी जेआर वेस्ट ने पहले तो इस ड्राइवर पर 85 येन का जुर्माना लगाया। लेकिन ड्राइवर ने ओकायामा लेबर स्टैंडर्ड्स इंस्पेक्शन ऑफिस में शिकायत कर दी जिसके बाद कंपनी ने जुर्माना घटाकर 56 येन कर दिया।

ट्रेन चालक ने जुर्माना कटौती का यह फैसला स्वीकार करने से इनकार कर दिया। उसका कहना है कि ट्रेन की रवानगी में देरी का आम यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा और ट्रेन खाली थी तो किसी यात्री को भी नुकसान नहीं हुआ। उधर कंपनी का कहना है कि उसने काम नहीं, वेतन नहीं; नीति के तहत फैसला किया है जो बिना बताए काम से गैरहाजिर रहने के लिए है।

चूंकि उस एक मिनट के दौरान कोई काम नहीं हुआ तो ड्राइवर को जुर्माना लगाया गया। ड्राइवर ने मार्च में ओकयामा जिला न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया था जहां वह अब हर्जाना मांग रहा है। जापान की रेलें समय की पाबंदी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। समय की पाबंदी का आलम यह है 2017 में एक ट्रेन 20 सेकंड जल्दी आ गई थी तो कंपनी ने लिखित में ग्राहकों से माफी मांगी थी। नियम है कि ट्रेन पांच मिनट लेट हो जाए तो सवारियों को सर्टिफिकेट मिलता है जिसे वे दफ्तर में अपने लेट होने के सबूत के तौर पर दिखा सकते हैं।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More