जमशेदपुर ।
शहर औऱ इसके आस-पास क्षेत्र में देर शाम हुए तेज आंधी—पानी के दौरान व्रजपात होने से नानी और नाती की मौत हो गई । घटना के संबध मे पटमदा थाना प्रभारी श्रष्ठीघर महतो ने बताया कि पटमदा थाना क्षेत्र के डांगा टोला के बृद्दा गांव मे शाम को अचानक आए आंघी पानी से एक ही परिवार के दो लोगो की मौत हो गई। उन्होने कहा डांगा टोला के बृद्दा गांव की रहने वाली अन्नपुर्णा महतो(61वर्ष) अपने परिवार के अन्य सदस्यो के साथ आंगन मे बैठी थी कि उसी वक्त व्रजपात के चपेट में अन्नपुर्णा महतो(61वर्ष).और उसका नाती बबलु महतो (13 वर्ष) आ गया .स्थानिय लोगो की मदद से दोनो को इलाज के लिए जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल ले जाया गया ।जहां डाक्टरो ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।
Comments are closed.