जमशेदपुर। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा द्धारा मानगो छठ घाट में सेवा शिविर लगाकर छठ व्रत धारियों एवं श्रद्धालुओं की सेवा की गयी। संस्था के जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व मे आयोजित हुए इस सेवा शिविर के माध्यम से बुधवार की संध्या छठ व्रत धारियों के लिए अगरबत्ती, माचिस, कपूर, रुई, सिंदूर, आम का दातुन एवं गाय का दूध समेत गुरूवार की सुबह भी छठ व्रत धारियों के लिए अगरबत्ती माचिस कपूर रूई सिंदूर आम का दातुन गाय का दूध बिस्कुट एवं चाय का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार,डॉक्टर ऋषिकेश कुमार, जिला वरीय उपाध्यक्ष शिव लोचन साह,संचालन समिति के सदस्य चंद्रिका प्रसाद,जिला उपाध्यक्ष पप्पू साव,अशोक साहू,सूरज कुमार,चंदन काशी,भगवान साव कृष्णा साहू राकेश कुमार एवं रंजीत कुमार साव आदि मौजूद थे।
Comments are closed.