Jamshedpur Chhath Puja 2021 : छठ को लेकर जमशेदपुर का बाजार सजा, फलों और पुजन सामग्री के दरों मे दस से बीस प्रतिशत बढी(VIDEO)
जमशेदपुर।
आस्था का महापर्व छठ नहाय खाय के साथ शुरू हो चुका है।जमशेदपुर मे भी इस पर्व को काफी संख्या मे लोग मनाते है। वही छठ को देखते हुए जमशेदपुर के बाजार फलो और पूजन सामाग्री से सज चुके है। हालाकि फलों के दामों में आंशिक विधि जरूर हुई है लेकिन मिट्टी के सामानों के दामों में इसका इस बार कोई असर नहीं देखा जा रहा है दे
नहाय खाय के साथ चार दिन का आस्था का पर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। वही छठ को लेकर जमशेदपुर के बाजार फलों और पूजन सामग्री से सज चुका है। फल में सेव ,केले ,केले का कांदी ,संतरा ,नासपति के दामो में बीस से तीस प्रतिशत की वृद्धि जरूर हुई है।लेकिन नारियल के दाम मे कोई वृद्ध नही हुई है । आस्था से जुड़ा होने के कारण महगाई के होने के बाद भी लोग प्रसाद के लिए फलों को जरुर खरीद रहे है ।
Comments are closed.