जमशेदपुर।
लंबी प्रतिक्षा के बाद आज से खड़गपुर –टाटा लोकल शुरु होने जा रहा है।इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने पहले ही अधिसुचना जारी कर दी है। यह खड़गपुर लोकल ट्रेन 9 नवबंर से खड़गपुर से शुरुआत हो चुकी है। य़ह ट्रेन 10 नवबंर से टाटानगर से रवाना होगी। दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा जारी अधिसुचना के मुताबिक इस लोकल ट्रेन खडगपुर –टाटानगर के बीच तमाम छोटे बड़े स्टेशन में ठहराव होगा।
दक्षिणपूर्व रेलवे के द्रारा जारी अधिसुचना के मुताबिक खड़गपुर – टाटानगर के लोकल ट्रेन गाड़ी संख्या (08071) खड़गपुर से दिन 11.45 मिनट में प्रस्थान करेगी। इस दौरान वह खड़गपुर से टाटानगर से बीच सभी छोटे बड़े स्टेशनों में इसका ठहराव होते हुए दोपहर 2.50 मिनट में टाटा पहुंचेगी। टाटा- खड़गपुर लोकल गाड़ी संख्या (08072) टाटानगर से शाम के 06.05 मिनट में प्रस्थान करेगी। टाटा- खड़गपुर के बीच सभी छोटे बड़े स्टेशनों में इसका ठहराव करते हुए रात को 9.20 मिनट में खड़गपुर पहुंचेगी।
आपको मालूम हो कि जमशेदपुर में काफी संख्या में लोग घाटशिला .चाकूलिया सहित अन्य जगहों से काम करने आते है। कोरोना काल से लोकल ट्रेन बंद होने के कारण इनलोगो को आर्थिक रुप से काफी परेशानी होता था। इस कारण काफी दिनों शाम के वक्त खड़गपुर लोकल ट्रेन खोले जाने की मांग की जा रही थी। वही इस ट्रेन के खुलने से लोकल पैसेंजर में काफी खुशी देखी जा रही है।
Comments are closed.