Jamshedpur Khaber Dopher : @2PM शहर के दस बड़ी खबर करने के लिए यहां करे Click

389

Jamshedpur (07  नवबंर )
हमारे पेज में एक बार  फिर  आप सबों का स्वागत है। शहर और इसके आस पास क्षेत्रो की दस खबर के साथ एक बार फिर हम हाजिर है।लेकिन इसके लिए आपको www.biharjharkhandnewsnetwork.com को जरुर पढे।

1.सोनारी के दोमुहानी एक व्यक्ति की डुबने से हुई मौत

जमशेदपुर। रविवार की सुबह साढे दस बजे के लगभग दोमूहानी स्थित स्वर्णरेखा नदी में नहाने के दौरान एक व्यक्ति की डुबने से मौत हो गई है।वही गोताखोर की मदद से शव को निकाल लिया गया है।वही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्ज़े मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान बारीगोङा के रहने वाले आनंदी साव (50) वर्षीय के रूप मे कई गयी है।बताया जाता है कि आनंदी साव अपने परिवार के साथ छठ के लिए पानी लेने के लिए बारीगोङा से दोमुहानी आए थे। वही इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि छठ पर्व नजदीक में है लेकिन अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा किसी भी गोताखोर को यहां नियुक्त नहीं किया गया है नाही नदी में डेंजर जोन को चिन्हित किया गया है।

2.Nh-33 में अनियंत्रित ट्रक ने मजदूर को रौंदा ,एक की मौत ,दो घायल

जमशेदपुर। एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच 33 डांगा में रविवार दोपहर 12.30 बजे एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने तीन मजदूरों को रौंद दिया। जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी है जबकि उनके साथ काम कर रहे दो अन्य मजदूर घायल हो गए। मृत्तक की पहचान आशीष प्रसाद के रूप मे की गई है जो भुवनेश्वर के रहने वाले बताए जा रहे है। दो घायलों का नाम पवन मंडल और समीर हीरा कोलकोता के रहने वाले है।

3.जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सुदेश महतो का हुआ जोरदार स्वागत

जमशेदपुर।

आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी द्वारा आजसू पार्टी सुप्रीमो सह पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष  सुदेश कुमार महतो का स्वागत डिमना चौक पर हुआ, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम बम्बे चौक पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में रांची से सड़क मार्ग द्वारा जा रहे श्री महतो जी का स्वागत हर जगह पर जोरदार तरीके से हुआ।
डिमना चौक पर स्वागत कर रहे जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने कहा कि पार्टी के नेता का आगमन मात्र से कार्यकर्ताओ में उत्साह बना रहता है साथ ही संगठनात्मक चुनाव और पार्टी के द्वारा निर्धारित कार्यक्रमो पर भी विशेष चर्चा करते हुए जल्द ही शहर में एक बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आश्वासन देते हुए संगठन मजबूती पर जोर देने की बात कही ।

4.छठ महापर्व देता है स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश, प्लास्टिक व थर्मोकोल के उपयोग से करें परहेज़ : हिन्दूपीठ
जमशेदपुर।

जमशेदपुर,: महापर्व छठ का उत्साह जमशेदपुर में खूब देखा जा रहा है। महापर्व छठ प्रकृति एवं स्वच्छता की पूजा है, जिसमें उगते एवं डूबते सूरज की पूजा-अर्चना की जाती है, वही छठ घाटों, नदी-तालाबों, सड़कों की साफ-सफाई करने में बड़ी जनभागीदारी देखी जाती है। छठ के पावन अवसर पर हिन्दूपीठ जमशेदपुर ने शहरवासियों से एक खास अपील की है। हिन्दूपीठ के अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि
“प्रकृति के महान पर्व पर प्लास्टिक का उपयोग ना करे, देखा जाता है कि अर्ध्य देने के लिए लोग प्लास्टिक के बने ग्लास में दूध व पानी डाल कर अर्ध्य देते हैं, फिर उस ग्लास को वही नदी या तालाब में छोड़ देते है। पवित्र गंगा जल भी प्लास्टिक के बोतल में मिलता है, लोग उस बोतल से अर्ध्य देते हैं, उसके बाद बोतल को नदी या तालाब में ही फेंक देते हैं।
हिन्दूपीठ आप सभी से अपील करता है कि प्रकृति के इस पर्व अप्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल ना करे। छठ पूजा में लोग नदी और तालाबों में दिये को थर्मोकोल के बने दोने में रखकर प्रवाहित करते है,
आप सभी से आग्रह है कि आप पत्तों के दोना में ही दीप प्रवाहित करें। छठ घाटों पर पटाखो का इस्तेमाल बिलकुल ना करे। इन छोटी छोटी चीजों का ध्यान रखकर हम ना केवल अपने प्रकृति की रक्षा करेंगे, वही हम खुद को भी सुरक्षित रखेंगे।

5कुणाल षाड़ंगी के हस्तक्षेप पर 15 मिनट में बना गौरव का राशन कार्ड, अब आयुष्मान के तहत हो सकेगा फ़्री ऑपरशन 

कुणाल षाड़ंगी की ट्विटर पर सक्रियता एकबार फ़िर वित्तीय कठिनाइयों से जूझ रहे परिवार के लिए मददगार साबित हुई। कुणाल के हस्तक्षेप के बाद महज़ 15 मिनट के अंदर जादूगोड़ा निवासी धीरेंद्र भगत के पुत्र गौरव भगत का राशनकार्ड बन गया जिससे उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क ऑपेरशन का लाभ मिल सकेगी। गौरव के दाहिने घुटने में बहुत सूजन है और पस भरने से घुटना ख़राब हो रही थी। चिकित्सकों ने जटिल ऑपेरशन करने का सुझाव दिया था। वित्तीय संकट के कारण परिवार की चुनौती और बढ़ गई थी। ग्रीन राशनकार्ड होने के कारण परिवार पीएम जन आरोग्य योजना के तहत फ़्री ऑपेरशन सुविधा से वंचित थी। ट्विटर पर सक्रिय सरायकेला निवासी सामाजिक कार्यकर्ता गोरांगो दत्ता ने संबंधित मामले में पूर्व विधायक और भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी से संज्ञान लेने का आग्रह किया। कुणाल षाड़ंगी ने रविवार सुबह 8:14 मिनट पर इस मामले में जिला उपायुक्त सूरज कुमार सहित राशनिंग पदाधिकारी से बात कर के मामले में उचित सहयोग के लिए कहा। महज़ पंद्रह मिनट में जमशेदपुर जिला प्रशासन ने तत्परता से घुटने की ऑपेरशन में मदद के लिए गौरव की ओर हाथ बढ़ाया और राशनकार्ड निर्गत हुआ जिससे आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ़्त ईलाफ़ संभव है। कुणाल षाड़ंगी ने अपनी ट्विटर हैंडल से रविवार सुबह 8:42 मिनट पर इस आशय में हुई प्रगति की जानकारी साझा करते हुए अपडेट लिखा। इसके बाद से ट्विटर यूज़र्स लगातार कुणाल के तेज़ी से काम करने के तरीके को सराह रहे हैं। एक ट्विटर यूज़र ने लिखा ‘कुणाल है तो भरोसा है’, जिसे कई लोगों ने पसंद किया। मामले को उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता गोरांगो दत्ता ने भी इस आशय में आभार जताया है।

6पटमदा के बंगाल सीमा से सटे लक्षीपुर एवं मुकरुडीह गांव में डालसा चलाया जागरूकता अभियान , ग्रामीणों को दिया गया कानून की जानकारी ।
———————————————————————————
जमशेदपुर । भारत का अमृत महोत्सव अभियान के तहत  पूर्वी सिंहभूम जिले में डालसा द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान शनिवार को पटमदा के सुदूरवर्ती  एवं बंगाल सिमा से सटे गांव लक्षीपुर एवं मुकरुडीह गांव में चलाया गया और ग्रामीणों को कानूनी रूप से जागरूक किया गया । इस दौरान डालसा टीम ने ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के कानूनों जैसे – बाल विवाह , बाल श्रम , दहेज प्रथा , डायन प्रथा , छुआ छूत , मानव तस्करी , घरेलू हिंसा , सड़क दुर्घटना आदि कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया । इसके अलावे झालसा व नालसा के स्कीम तथा सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया ।

.7छठ को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारिया शुरू की

जमशेदपुर।  छठ पर्व शांतिपूर्ण हो उसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारिया शुरू कर दी।उपायुक्त सूरज कुमार ने सभी पदाधिकारी को अवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। उन्होने इसके सभी घाटो के लिए दंडाधिकारी नियुक्त कर दिया है।

8.कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय खा ने भी छठ घाटो को भ्रमण किया

जमशेदपुर।  पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय खान और बिरसानगर के प्रखंड अध्यक्ष संजय घोष ने मिलकर तमाम छठ घाटों का भ्रमण किया | छठ घाट की साफ-सफाई बिजली रोड पानी की समस्याओं को घाट कमेटी के लोगों से सुना और तुरंत संबंधित अधिकारियों से बात कर उसका निराकरण किया | विजय खान ने कहा कि किसी भी घाट के संबंधित कोई भी जरूरत हो तो कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं से मिले हम सभी कांग्रेस जन छठ मां की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे | विजय खान ने छठ व्रतियों से आह्वान किया है कि छठ घाट में बच्चों को सावधानीपूर्वक रखें तथा पानी में उतरते समय यह ध्यान रखें कि ज्यादा पानी में अंदर ना जाए जिससे कि कोई दुर्घटना घटे | कृपया आप सभी श्रद्धालु गण छठ घाट में सावधानी बरतने का काम करें, छठ घाट भर्मण के दौरान जब बिजय खान तार कंपनी के c2 घाट पहुंचे तो तार कंपनी के गुरुद्वारे में मत्था टेकने गए तो वहाँ पर गुरद्वारा कमेटी के लोगो ने और सिख समाज के लोगो ने उनको अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और आशीर्वाद भी दिया |

9पार्क में गंदगी की जानकारी मिलने पर खुद जायजा लेने पार्क पहुंचे विधायक मंगल कालिंदी ,नगर पालिका के अधिकारियों को सफाई के दिए निर्देश

जुगसलाई नगरपालिका स्थित टाटा पिगमेंट गेट के समीप पार्क में दिवाली पर्व के दौरान पटाखे की दुकानें लगाई गई थी जिसकी वजह से उस पार्क में काफी गंदगी हो गई है जो अब तक साफ नहीं हुई जिसकी वजह से उक्त पार्क में सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने और झामुमो कार्यकर्ताओं ने विधायक मंगल कालिंदी को दी | जानकारी मिलने पर विधायक ने तुरंत संज्ञान में लेकर खुद टाटा पिगमेंट पार्क पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और तुरंत नगरपालिका के अधिकारियों को फोन कर पार्क में बुलाया और कल ही पूरे पाक की सफाई करवाने का निर्देश दिया. विधायक की पहल से वहां उपस्थित लोगों ने उनकी सराहना की..

विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि यहां दिवाली के दौरान पटाखे की दुकानें लगाई गई थी लेकिन दुकाने हटने के बाद यह साफ सफाई नहीं हुई जिसकी वजह से सुबह और शाम को वाकिंग करने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर के आज खुद स्थिति का जायजा लिया और नगरपालिका के अधिकारियों को बुलाकर निर्देश दिया है कि कल ही इस पार्क की सफाई कराई जाए.

10.इंतहा हो गई इंतज़ार की–अनिल मोदी।

जमशेदपुर–भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने जुगसलाई ओवरब्रिज शिलान्यास के तीन वर्ष पूर्ण होने एवं अभी तक ओवरब्रिज का काम नहीं होने दुख व्यक्त किया है।उन्होनें कहा कि जुगसलाई ओवरब्रिज की मांग पीढ़ियों पुरानीं है।तीन वर्ष पूर्व जब तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं सांसद विद्युत वरण महतो ने इसका शिलान्यास किया था तो लोगों को विश्वास हो गया था कि उनकी वर्षों की तमन्ना पूर्ण होगी और जुगसलाई को जाम से छुटकारा मिलेगा।उस समय 18 महोनें में काम पूर्ण होने की बात कही गयी थी।ओवर ब्रिज के लिए कई अतिक्रमित घर और दुकानों को भी आनन फानन में हटाया गया लेकिन आज तीन वर्ष पूरे होनें पर भी थोड़ा ही काम हो पाया है।उन्होंने कहा कि अब “इंतहा हो गई इंतज़ार की “लोगो के सब्र का बांध अब टूट रहा है।लोगों को लगने लगा है राज्य सरकार के बदलते ही माहौल बदल गया।उन्होनें कहा कि इस योजना को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चहिये।क्योंकि यह ओवर ब्रिज तो सभी के लिए जरूरी है।कभी कहा जाता है कि नक़्शे में बदलाव हो रहा है,कभी टेंडर की शर्तों का हवाला तो कभी चुना भट्टा बस्ती का।कोई न कोई समस्या बताकर काम में अड़चन लग रही है।और लोग लोग टकटकी लगाकर शिलान्यास बोर्ड को निहार रहें है।मोदी ने अपनी ओर समस्त जुगसलाई वासियों की पीड़ा पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय को व्यक्त की है और माननीय प्रधानमंत्री जी से हस्तक्षेप कर इस कार्य को जल्द करवानें का अनुरोध किया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More