Tata Steel Chase India- रैपिड एंड ब्लिट्ज 2021 चेस ट्रॉफी का अनावरण

465

हाइलाइट
• टूर्नामेंट की तारीख की घोषणा : बुधवार 17 नवंबर से रविवार 21 नवंबर 2021 तक चलेगा टूर्नामेंट
• ट्रॉफियों का अनावरण : टाटा स्टील चेस इंडिया – रैपिड एंड ब्लिट्ज ने आज भारत के सबसे बड़े चेस टूर्नामेंट की विनर्स ट्रॉफी का अनावरण किया
• पुरस्कार राशि की घोषणा : 40,000 डालर से अधिक की कुल पुरस्कार राशि घोषित की गई
• आयोजन स्थल : आयोजन के कद को ध्यान में रखते हुए इसे कोलकाता के एक सबसे महत्वपूर्ण व प्रतिष्ठित विरासत स्थल नेशनल लाइब्रेरी में रखा गया है।

कोलकाता,  : टाटा स्टील चेस इंडिया के तीसरे संस्करण की घोषणा कर दी गयी है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शीर्ष के अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर, शीर्ष के भारतीय पुरुष व महिला ग्रैंडमास्टर और युवा प्रतिभाएं शामिल होंगे। विश्वनाथन आनंद इस टूर्नामेंट के एंबेसडर और सलाहकार होंगे। यह टूर्नामेंट 17 नवंबर से 21 नवंबर 2021 तक कोलकाता में प्रतिष्ठित नेशनल लाइब्रेरी में आयोजित होगा।
कोलकाता में एलीट ग्रैंडमास्टर्स में लेवोन एरोनियन, ले क्वांग लीएम, सैम शैंकलैंड, परम मघसूदलू, विदित गुजराती, अधिबन भास्करन और हरिका द्रोणवल्ली एक्शन में दिखेंगे। निहाल सरीन, आर.

प्रज्ञानानंद, कार्तिकेयन मुरली, डी. गुकेश, रौनक साधवानी, अर्जुन एरिगैसी और आर. वैशाली युवा ब्रिगेड का नेतृत्व करेंगे, जो अंतरराष्ट्रीय चेस सीन के उभरते सितारे हैं।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट, कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील ने कहा, “टाटा स्टील चेस इंडिया अपने तीसरे संस्करण के साथ कोलकाता में एक बार फिर वापसी कर रहा है, जो बड़ी ही खुशी की बात है। हममें से अधिकांश लोगों का टीकाकरण हो चुका है, फिर भी हम इवेंट के आयोजक कोविड-प्रोटोकॉल का पालन और सभी उपस्थित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हर कदम उठा रहे हैं। मैं टीएससीआई 2021 में शामिल होने वालों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी सुरक्षा और अपने परिवार की सुरक्षा के साथ-साथ आयोजन की सफलता के लिए कोविड दिशानिर्देशों का पालन करना जारी रखें। हम विशेष रूप से प्रसन्नता हो रही है कि हमारे अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर्स हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे, जिनमें हमारी प्रमुख महिला ग्रैंडमास्टर्स और ’युवा ब्रिगेड’ शामिल हैं। हमारे टूर्नामेंट एंबेसडर बनने के लिए विश्वनाथन आनंद को मेरा धन्यवाद। यह नवोदित प्रतिभा को प्रेरित करेगा। ’टाटा स्टील चेस इंडिया’ सार्थक गतिविधियों के माध्यम से समुदायों के साथ जुड़ने के हमारी कंपनी के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। हमें जो समर्थन और प्रोत्साहन मिला है, वह हमें आने वाले वर्षों में इस विश्व स्तरीय आयोजन को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करता है।”
“चेस अपनी उत्पत्ति के देश में फिर से उभर रहा है। देश में चेस के प्रति रुचि बढ़ रही है। अपने शीर्ष 10 खिलाड़ियों की औसत रेटिंग के आधार पर भारत फिलहाल दुनिया में चौथे स्थान पर है और दुनिया के किसी भी देश की तुलना में हर साल फिडे रजिस्टर्ड चेस खिलाड़ियों की संख्या बढ़ रही है। देश के सबसे बड़े चेस टूर्नामेंट के रूप में ’टाटा स्टील चेस इंडिया-रैपिड एंड ब्लिट्ज’ चेस की दुनिया में भारत की स्थिति का प्रतिबिंब है। हमारा मानना है कि हमारा सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है और हम

लगातार इस खेल में नये मुकाम हासिल करने का लक्ष्य रखते हैं।“ उक्त बातें श्री भरत सिंह चौहान,
सचिव, एआईसीएफ ने कार्यक्रम के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अपने संदेश में कही।
’गेमप्लान’ के डायरेक्टर श्री जीत बनर्जी ने कहा, “हम लोग लगभग एक वर्चुअल जीवन जी रहे हैं। ऐसे में एक फिजिकल चेस प्रोग्राम का आयोजन करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इवेंट में हम सुनिश्चित करेंगे कि सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन हों। प्रसन्नता इस बात की भी है कि विश्वनाथन आनंद टूर्नामेंट के एंबेसडर हैं और भारतीय खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी के मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं।’’
इसी के साथ, यह आयोजन इस वर्ष भी अधिक महत्वाकांक्षी प्रारूप में टाटा स्टील चेस फेस्टीवल की मेजबानी करेगा। इस साल रैपिड एक रेटिंग टूर्नामेंट के रूप में विकसित हुआ है, जबकि ब्लिट्ज शौकीनों का एक टूर्नामेंट है। टूर्नामेंट के हर प्रारूप में 150 खिलाड़ियों से पंजीकरण आमंत्रित किया और एक दिन के अंदर ही पंजीकरण बंद करना पड़ा। टाटा स्टील चेस फेस्टीवल का आयोजन जीएम दिब्येंदु बरुआ के सहयोग से किया जाता है, जिन्होंने आज ब्रीफिंग में बोलते हुए कहा, “हम न केवल शहर से, बल्कि पूरे भारत से मिली रुचि से अभिभूत हैं। हम उम्मीद है कि कई खेल रोमांचक होंगे।“

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More