माधुरी दीक्षित की लंबी उम्र के लिए की पूजा
जमशेदपुर।
बेटी बचाओ अभियान का संदेश के साथ सिने तारिका माधुरी दीक्षित का जन्मदिन 15 मई शुक्रवार को साकची हंडी लाईन स्थित मनोहर चाट दुकान में मनाया जायेगा। माधुरी के दिवाने पप्पू सरदार ने प्रचंड गर्मी को देखते हुए करनडीह स्थित चेशायर होम में गुरूवार 14 मई की संध्या मानसिक एवं शारीरिक रूप से निःशक्तों के साथ माधुरी की जन्मदिन की खुशियां बांटीें। चेशायर होम में इस खुशी के मौके पर बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम में रहने वाले लोगों समेत गम्हरिया जेवियार काॅलेज के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। शुक्रवार की सुबह सुंदरनगर स्थित चेशायर होम और बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम में रहने वाले लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गयी हैं।
माधुरी के जन्मदिन से नये साल मनाने वाले पप्पू सरदार द्धारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सिने तारिका माधुरी दीक्षित की तस्वीर वाला आकर्षक कलेंडर भी आम लोगों के बीच वितरण करने के लिए बनाया हैं। माधुरी की लंबी उम्र के लिए गुरूवार की रात 11 बजे पंडित संतोष कुमार त्रिपाठी द्धारा दुकान में पूजा की गयी। पूजा के बाद रात में ही नये साल का कलेंडर भी लाॅंच किया गया। इस कलेंडर के माध्यम से बेटी बचाओ अभियान का संदेश दिया गया हैं। इस मौके पर रात में भी काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।
साकची में पानी भरी सुराही व प्रसाद का वितरण आज
इस वर्ष जन्मदिन का केक भी नहीं काटा जायेगा क्योंकि माधुरी के दिवाने पप्पू सरदार की माता का 9 माह पहले निधन हो गया था। इस वर्ष चाट का वितरण नहीं होगा, उसकी जगह शुक्रवार की संध्या 05.30 बजे से माता के नाम पर प्रसाद का वितरण होगा। शुक्रवार को दिन भर दुकान में माॅं मैंगों कोल्डड्रीक्स, पैप्सी, पानी भरी सुराही, वाईस आईसक्रिम, केक, चाॅकलेट, बिस्कुट, काॅपी-पेंसिल आदि का आम लोगों के बीच वितरण होगा। बेटी बचाओ अभियान से संबंधित कई प्रकार के संदेश लिखे बैनर व पोस्टर से दुकान को पाट दिया गया हैं।
मालूम हो कि पिछले 19 सालों से हर वर्ष माधुरी का जन्मदिन मनाते आ रहे शहर का चर्चित पप्पू सरदार की माधुरी की भक्ति के रूप में अंतर्राष्ट्रीय पहचान बन चुकी है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पेप्सी कंपनी, आईकाॅन डेयरी, दीप इंटरप्राइजेज, खडंगाझार निवासी बिशू भाई, केसी इंटरप्राइजेज, न्यू मेडिसीन हाउस, समेत कई शुभचिंतकों का भी सहयोग प्राप्त हुआ है। माधुरी के जन्मदिन पर लगभग पांच हजार लोग पप्पू की चाट दुकान पर आकर उसकी इस खुशी में शामिल होकर माधुरी दीक्षित के जन्मदिन की गवाह बनते हैं। पप्पू सरदार ने शुक्रवार को सभी शहरवासियों से आने का अनुरोध किया है।
Comments are closed.