Jamshedpur today news – ग्रामीण एस पी ने गुराबंदा थाना के ज्वालकाता, अस्ति, गुड़ा एवम गुराबंदा पिकेट एवम डुमरिया थाना भीतरामदा पिकेट का निरीक्षण किया
Jamshedpur
पूर्वी सिहभूम जिला के एस पी (ग्रामीण) ने गुराबंदा थाना अन्तर्गत ज्वालकाता, अस्ति, गुड़ा एवम गुराबंदा पिकेट एवम डुमरिया थाना अंतर्गत भीतरामदा पिकेट का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया एवम जवानों एवम पदाधिकारीयो का मार्गदर्शन किया।इस क्रम में गुराबंदा थाना के पदाधिकारियों को कांड अनुसंधान, नक्सल गतिविधियों के विरुद्ध सूचना संकलन कर त्वरित कार्यवाही, सामुदायिक पुलिसिंग, डायन प्रथा के विरुद्ध जाकरूकता अभियान, जनता एवम पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने संबंधी निर्देश दिए गए। साथ ही पिकेट के सभी जवानों और पदाधिकारियों के बीच मिष्ठान वितरण कर दिवाली की बधाई दी गई। पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ मौके पर पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी एवम थाना के पदाधिकारीगण मौजूद थे।
Comments are closed.